आधी रात को गोलियों से गूंजी दिल्ली, लाल किले के पास रोड-रेज में दो लोगों को मारी गोली; कैब ड्राइवर की मौत
राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच लाल किले के पास एक कथित रोडरेज की घटना में 36 वर्षीय एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक भिखारी भी गोली लगने से घायल हो गया है।
राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच लाल किले के पास एक कथित रोडरेज की घटना में 36 वर्षीय एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक भिखारी भी गोली लगने से घायल हो गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रविवार आधी रात के बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात 1.50 बजे उसे एलएनजेपी अस्पताल से दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली थी। गोली लगने से घायल हुए जाकिर नगर निवासी मोहम्मद शाकिब और पलवल निवासी लवकुश (15) नामक किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी (नॉर्थ) एमके मीणा ने ने कहा, "पीसीआर कॉल के बाद, तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में, हमें जानकारी मिली कि इलाज के दौरान शाकिब, जिसे पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी उसने दम तोड़ दिया।"
अधिकारी ने आगे कहा कि जांच से पता चला है कि रात करीब 12 बजे कोडिया पुल से चट्टा रेल क्रॉसिंग की ओर आ रही कैब ने कथित तौर पर एक बैट्री ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि कैब चालक शाकिब को दो लोगों ने जबरन उसके वाहन से बाहर खींच लिया।
अधिकारी ने आगे कहा कि जैसे ही वहां लोग इकट्ठा होने लगे, कैब ड्राइवर अपने एक हमलावर को पकड़ने में कामयाब रहा। इसके बाद, हमलावरों में से एक ने शाकिब और स्थानीय भिखारी लवकुश को गोली मार दी।
डीसीपी ने कहा कि घायल हालत में दोनों को राहगीरों ने एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया। घटनास्थल का फोरेंसिक विश्लेषण किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।