Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Brij Mandal Jalabhishek Shobha Yatra will be held again on 22nd July in Nuh 6 people died in nuh violence last year

नूंह में 22 को फिर निकलेगी बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा, पिछले साल हिंसा में हुई थी 6 लोगों की मौत

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू होगी।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Sun, 7 July 2024 02:20 PM
share Share

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू होगी। पिछले साल इस यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने से इस यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ गया था।

गुरुग्राम में जलाभिषेक यात्रा को लेकर हरिद्वार से शनिवार को गंगाजल लाया गया। जो सेक्टर-10 के श्री राधा कृष्ण मंदिर में रखा गया है। यहां पर गंगाजल की पूजा-अर्चना की गई। गंगाजल से भरे कलश को 22 जुलाई तक श्रीकृष्ण मंदिर सेक्टर 10 में पूजा-अर्चना की जाएगी।

ये होगा यात्रा का रूट

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि हिंदू संगठन और साधु-संतों के साथ 22 जुलाई को सुबह 8 बजे सेक्टर-10ए के श्री राधा कृष्ण मंदिर से जलाभिषेक यात्रा की शुरुआत होगी, जो गुरुग्राम से नूंह के नल्हड़ प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचेगी। नल्हड़ के शिव मंदिर से यात्रा में सभी जिलों से आए भक्त शामिल होंगे। इसके बाद फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए पुन्हाना में महादेव मंदिर से शृंगार मंदिर पर यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर यशवंत शेखावत, सुरेंद्र सिंह तंवर, कुलभूषण भारद्वाज, विहिप के राजेश अवस्थी, बजरंग दल के प्रवीण हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहे।

क्या हुआ था पिछले साल

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले में पिछले साल 31 जुलाई 2023 को बृजमंडल शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों की तादाद में आई हथियारबंद उपद्रवियों की भीड़ ने यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक पथराव के बाद घातक हथियारों से हमला कर दिया था। इसके साथ ही यात्रा में चल रही गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। इतना ही नहीं, उग्र बेकाबू भीड़ ने नल्हड़ महादेव मंदिर को घेरकर कई राउंड फायरिंग भी थी। इस घटना के बाद नूंह, मेवात, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा पर काबू पाने को पुलिस और केंद्रीय बलों ने कर्फ्यू लगाकर कई दिन तक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें