Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bloody clash in kanwariyas two group in gurugram on mahashivratri 6 people injured

गुरुग्राम में सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ियों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले तलवार और डंडे; पूरी कॉलोनी बनी छावनी

गुरुग्राम सेक्टर-12 में सावन की शिवरात्रि पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।

Praveen Sharma गुरुग्राम। गौरव चौधरी, Fri, 2 Aug 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सावन की शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। इस हमले में दोनों ओर के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-12 ए के प्रेम नगर में आज सावन की शिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद स्थानीय कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ और कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

कांवड़ियों के दो गुटों के बीच हुई खूनी संघर्ष की यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। 

27 जुलाई को कांवड़ लेने जाते वक्त हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को कांवड़ लेने जाते वक्त दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था, तब दोनों गुटों के कांवड़ियों ने शिवरात्रि पर गंगाजल चढ़ाने के बाद एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। 

एसीपी सुरेंद्र सिंह ने कहा, ''दोनों पक्षों के झगड़े में आधा दर्जन युवकों को चोटें लगी हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिवरात्रि का जल चढ़ाने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें