Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bhau gang london carried out massive firing in delhi tilak nagar tihar jail connection naveen bali

लंदन से भऊ गैंग ने दिल्ली के तिलक नगर में कराई ताबड़तोड़ फायरिंग? तिहाड़ जेल से क्या कनेक्शन

दिल्ली के तिलक नगर में कार शोरूम में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के तार लंदन के भऊ गैंग से लेकर तिहाड़ जेल तक जुड़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान चौंकाने वाली बातें पता चली है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 May 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के तिलक नगर स्थित कार शोरूम पर सोमवार रात को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों को वारदात के लिए लंदन से भऊ गैंग के निर्देश मिले थे और तिहाड़ में बंद नवीन बाली गिरोह ने इन्हें हथियार मुहैया कराए थे। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

घटना इतनी भयावह थी कि फायरिंग के दौरान शीशा टूटने से सात लोग जख्मी हो गए थे। इसमें घायल विकास त्यागी का इलाज अभी भी चल रहा है। बाकी छह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय थाना पुलिस के अलावा जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल, स्पेशल स्टाफ के साथ ही अपराध शाखा व स्पेशल सेल की टीम कोशिश कर रही है। सीसीटीवी में कैद इस घटना में दो आरोपी गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

20 राउंड फायरिंग की 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शोरूम के नजदीक अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। इसके बाद वे बात करते हुए शोरूम के अंदर गए और चंद सेकेंड बाद ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आरोपी फायरिंग करते हुए शोरूम से बाहर की और दौड़ने लगे। इस दौरान आरोपियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। इससे शोरूम और उसके पास स्थित बैंक के शीशे टूट कर फैल गए।

बेटे के लिए गाड़ी देखने पहुंचे थे विकास 

घायल विकास त्यागी ने बताया कि उनके चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। वह बेटे के लिए गाड़ी देखने शो रूम में पहुंचे थे। घटना के समय उनके साथ पत्नी व बेटा भी था।

एक मिनट 11 सेकेंड की फुटेज में दिखे आरोपी

एक मिनट 11 सेकेंड की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों आरोपी पहले शोरूम के बाहर खड़े एक गार्ड से कुछ पूछते हैं। इसके बाद दोनों शोरूम के अंदर चले जाते हैं। कुछ ही सेकेंड में दोनों गोली चलाते हुए बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

पर्ची फेंककर गए थे शूटर

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों शूटर भाऊ गैंग के हैं। इस गैंग का सरगना लंदन से ही गिरोह चला रहा है और भारत में उसे तिहाड़ में बंद नीरज बाली के गिरोह का समर्थन है। ऐसे में अब जांच तिहाड़ जेल तक पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में बाली से पूछताछ कर सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली चलाने के बाद आरोपी रंगदारी की पर्ची फेंककर गए थे, जिसमें नवीन बाली, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर का नाम लिखा हुआ है। पर्ची में रंगदारी की रकम का जिक्र नहीं है।

कार शोरूम मालिक के दोस्त को मिली धमकी

गोलीबारी के अगले दिन मंगलवार को शोरूम के मालिक के दोस्त को बदमाशों ने फोन करके धमकी दी है। पुलिस के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा है कि अपने दोस्त (शोरूम मालिक) को बता देना कि पांच करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। पैसे कहां देने हैं, जगह हम बताएंगे। अगर रकम का इंतजाम नहीं किया तो इस बार गोली शीशे पर नहीं, छाती पर लगेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें