Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ayushman Bharat Yojana cards will be made for free in Gurugram

गुरुग्राम में फ्री में बनाए जाएंगे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, बस ये कागज लाने होंगे साथ

गुरुग्राम जिले में एक से 15 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान कैंप आपके द्वार आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के...

Praveen Sharma गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता, Sat, 27 Feb 2021 12:13 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम जिले में एक से 15 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान कैंप आपके द्वार आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थियों को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनाकर दिए जाएंगे। उप सिविल सर्जन डॉ. नरेश गर्ग ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनवा सकते हैं।

ये दस्तावेज लाने होंगे

उन्होंने आगे बताया कि कार्ड बनवाने के लिए लोगों को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) पत्र साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची में गलत है तो उसे ठीक करवाने के लिए अपना राशन कार्ड, पार्षद या सरपंच का पुष्टि पत्र अथवा पीएमजेएवाई पत्र और आधार कार्ड की प्रति लेकर सीएससी केंद्र पर इस बारे में आवेदन करना पड़ेगा।

जिले में साढ़े तीन लाख योजना के पात्र 

गुरुग्राम जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 19075 परिवार तथा शहरी क्षेत्र में 67698 परिवार आते हैं। जिले में करीब साढ़े तीन लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना के पात्र हैं। इनमें से अब तक 86625 लाभ पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत लगभग पांच हजार लाभार्थियों ने स्वास्थ्य उपचार का लाभ भी लिया है और लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि के क्लेम जनरेट किए गए हैं। वर्तमान में गुरुग्राम में 23 निजी और छह सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल पर हैं।

यहां मिलेगी मदद

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता चेक करने या अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 तथा 1800-111-5651 शुरू की हुई है। यही नहीं, इस योजना में अपना नाम चेक करने के लिए कोई भी व्यक्ति एमईआरए डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें