Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal threatening me in tihar jail claims Conman Sukesh Chandrasekhar new letter

मुझसे पैसे लेकर विदेशी अखबारों में सरकारी स्कूलों की कराई तारीफ, ठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर बड़ा आरोप

सुकेश ने जेल से लिखे एक नए पत्र में उसने जेल के नए सुपरिंटेंडेंट धनंजय रावत और मीना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के कहने पर उसे धमकाने और अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। राजन शर्मा, Sat, 16 March 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले अपने के नए 'लैटर बम' से सनसनी मचा दी है। सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जेल सुपरिंटेंडेंट के जरिये धमकियां और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।

सुकेश ने जेल से एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने जेल के नए सुपरिंटेंडेंट धनंजय रावत और मीना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के कहने पर उसे धमकाने और अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि 2020 में तत्कालीन जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के कहने पर सुपरिंटेंडेंट धनंजय रावत को डेढ़ करोड़ रुपये दिया गया। साथ ही 2021 में करीब 2 करोड रुपये की लग्जरी घड़ी भी दी गई थी। सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि धनंजय रावत को साजिशन वहां जेल सुपरिंटेंडेंट लगाया गया, जहां फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर बंद है ताकि सुकेश पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा सके।

इतना ही नहीं, सुकेश ने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय अखबारों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ वाला लेख छपने के लिए उसने डेढ़ करोड़ रुपए दिए थे। सोमनाथ भारती के जरिये ही यह पैसा विदेशी अखबारों तक भेजा गया था। साथ ही यह पैसा सोमनाथ भारती के ही एक रिश्तेदार की कंपनी से रूट किया गया था।जेल के अंदर से लिखे अपने आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड रुपये देने का जिक्र किया है।

एलजी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच को दी मंजूरी
 
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दायर जबरन वसूली की शिकायत पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच कराने की मंजूरी दे दी है।

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में कई विभागों के पूर्व मंत्री रहे जैन पर चंद्रशेखर से ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में 10 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। राजनिवास के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में तिहाड़ जेल के एक पूर्व महानिदेशक भी आरोपी थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें