Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal intentionally eating less calorie food in tihar jail Delhi LG writes letter to Chief Secretary delhi cm health report

अरविंद केजरीवाल जेल में जानबूझ कर कम खा रहे खाना, दवा लेने से भी इनकार; LG का मुख्य सचिव को पत्र

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घटते वजन पर अब सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली राज निवास ने इस संबंध में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 20 July 2024 10:54 AM
share Share

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घटते वजन पर अब सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली राज निवास ने केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है।

एलजी के प्रधान सचिव की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी में केजरीवाल पर जानबूझकर कम कैलोरी लेने का आरोप लगाया गया है। चिट्ठी में कहा गया है कि केजरीवाल ने 6 जून से 13 जुलाई तक डाइट प्लान फॉलो नहीं किया। 

चिट्ठी में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर कम कैलोरी का सेवन करने के कई मामले हैं, जबकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में घर का बना खाना उपलब्ध कराया जाता है। डाइट मॉनीटरिंग चार्ट से पता चलता है कि 6 जून, 2024 से 13 जुलाई 2024 के बीच केजरीवाल ने दिन के तीनों टाइम के भोजन के लिए निर्धारित पूरा आहार नहीं लिया था। रिपोर्ट में वजन में कमी जो अब 61.5 किलोग्राम है और सरेंडर की तारीख 2 जून, 2024 को 63.5 किलोग्राम था का भी जिक्र किया गया है। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि यह कम कैलोरी सेवन के कारण हुआ है।  

ऐसा प्रतीत होता है कि 18 जून, 2024 को उन्हें इंसुलिन नहीं दिया गया था या जेल अधिकारियों द्वारा तत्काल रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया गया था। अधिकांश दिनों में ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग रीडिंग के बीच भी महत्वपूर्ण भिन्नताएं हैं। उदाहरण के लिए 19 जून, 2024 को दोपहर के भोजन से पहले किए गए ग्लूकोमीटर रीडिंग में 104 एमजीएल की रिकॉर्डिंग दर्ज की गई, जबकि उसी दिन दोपहर 12.30 बजे दोपहर के भोजन से पहले किए गए सीजीएमएस रीडिंग में 82 एमजीएल दर्ज किया गया।

ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग के बीच स्पष्ट विसंगतियों को उचित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सत्यापित करने की आवश्यकता है।

पत्र में कहा गया है कि 6 जुलाई, 2024 को सीएम ने सभी 03 भोजन के दौरान निर्धारित आहार का सेवन नहीं किया। नाश्ते से पहले 5 यूनिट इंसुलिन, दोपहर के भोजन से पहले 4 यूनिट और रात के खाने से पहले 2 यूनिट इंसुलिन दिया गया। 7 जुलाई को फिर से निर्धारित आहार नहीं लिया गया और उस दिन नाश्ते से पहले 5 यूनिट इंसुलिन, दोपहर के भोजन से पहले 4 यूनिट इंसुलिन और रात के खाने से पहले इंसुलिन लेने से मुख्यमंत्री ने मना कर दिया।

पत्र में यह भी कहा गया है, "एलजी ने मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित मेडिकल डाइट और दवाओं का सेवन न करने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनसे इसके कारणों का पता लगाया जाए, क्योंकि इससे मेडिकल और कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं। जेल अधिकारी मुख्यमंत्री को डाइट एक्सपर्ट द्वारा बताए भोजन के अलावा दवा और इंसुलिन की निर्धारित खुराक का सख्ती से पालन करने की सलाह दे सकते हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उन्हें टाइप-II डायबिटीज मेलिटस रहा है। इस संबंध में किसी भी अस्पष्टता से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल की निगरानी के सख्त प्रोटोकॉल भी स्थापित किए जा सकते हैं।"

'आप' का एलजी पर पलटवार

वहीं, एलजी के प्रधान सचिव की चिट्ठी पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है। दिल्ली की मंत्री और 'आप' प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आया, वो कोमा में भी जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा रहता है।

वहीं, 'आप' सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की रात में शुगर कम करेगा? जो कि बहुत खतरनाक है। एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसा लेटर नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें