Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal government starts Mohalla Bus Service to provide last mile connectivity in delhi

खुशखबरी! सड़क पर दौड़ने लगी मोहल्ला बसें, क्या है रूट और कहां-कहां डिपो; जानें सबकुछ

पश्चिम में द्वारका मेन, द्वारका सेक्टर-2, केशवपुर, पीरागढ़ी, सादिकपुर और द्वारका सेक्टर-9 तथा साउथ में कुशकनाला, अंबेडकरनगर। नॉर्थ जोन में मुंडका, नांगलोई, रिठाला और नरेला कलस्टर में डिपो बनाए गए हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 03:45 PM
share Share

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली में छोटी मोहल्ला बसें चलने का रास्ता साफ हो गया है। 9 मीटर की इन छोटी बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर चलाया जाएगा। शुरुआत में करीब 2000 बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहल्ला बसों को लेकर अहम जानकारियां दी हैं। मोहल्ला बसों का ट्रायल रन  दो रूटों पर शुरू हो चुका है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों को ध्यान में रखते हुए साउथ, वेस्ट, नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में डिपो बनाए गए हैं। ईस्ट दिल्ली में गाजीपुर डिपो और ईस्ट विनोद नगर डिपो शामिल हैं। वेस्ट में द्वारका मेन, द्वारका सेक्टर-2, केशवपुर, पीरागढ़ी, सादिकपुर और द्वारका सेक्टर-9 तथा साउथ में कुशकनाला, अंबेडकरनगर। नॉर्थ जोन में मुंडका, नांगलोई, रिठाला और नरेला कलस्टर में डिपो बनाए गए हैं। इन सभी डिपो में लगभग 2000 बसे आएंगी। 

दिल्ली में अलग-अलग 25 रूटों पर यह मोहल्ला बसें अगस्त महीने से चलने लगेंगी। यह बसें पूरी तरह से वातानुकूलित और इलेक्ट्रिक हैं। इन बसों में कुल 23 सीटें होंगी। एक खास बात यह भी है कि इनमें से 25 फीसदी सीटें सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। दिल्ली मेट्रो ने इन बसों के लिए 152 रूट दिए हैं।

परिवहन मंत्री ने कहा कि मोहल्ला बसों को झंडी दिखाने के बाद दिल्ली सरकार इसे एक हफ्ते के लिए ट्रायल रन पर चलाएगी। कैलाश गहलोत ने कहा कि परिवहन  मंत्रालय इन बसों के रूटों को लेकर लगातार स्टडी कर रही है। ट्रायल रन के बाद जरूरत पड़ने पर कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। इन मोहल्ला बसों के रूट लंबे नहीं बल्कि छोटे होंगे। इनके रूट 8-10 किलोमीटर तक के होंगे। 

यह होंगे ट्रायल रूट

- मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव (बुराड़ी)। इस रोड पर आज से पहले कोई बस नहीं चली है। यह बस मजलिस पार्क से चलकर प्रधान एनक्लेव तक आएगी। यह करीब 10 किलोमीटर का रूट है। यहां से वो वापस मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन तक आएगी।

-  अक्षऱधाम से मयूर विहार फेज-3। रास्ते में यह मोहल्ला बस मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक  और राजवीर कॉलोनी पुल नंबर-1 होते हुए मयूर विहार फेज-3 पहुंचेगी। 

इस बस में 13 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि यह छोटी बसें एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 120 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। मोहल्ला बसों में सफर के लिए महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, बस का किराया क्या होगा? अभी इसपर काम चल रहा है। 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें