Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal clears there is no plan to lockdown Delhi again

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को फिर से लॉकडाउन की नहीं है कोई योजना

दिल्ली में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी है। रोजाना हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए लोग लॉकडाउन की अटकलें लगाने लगे थे। सोमवार...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली।Mon, 15 June 2020 03:12 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी है। रोजाना हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए लोग लॉकडाउन की अटकलें लगाने लगे थे। सोमवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति साफ कर दी। उन्‍होंने सारी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि दिल्‍ली में लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है।

सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है।

— ANI (@ANI) June 15, 2020

बता दें कि सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरस हो रहा था कि 15 जून से फिर ले लॉकडाउन लगने जा रहा है। इस फर्जी संदेश में कहा गया है कि इस बार लॉकडाउन बहुत सख्‍त होगा। किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगा। दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन होगा।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हुए। इस बैठक में भी लॉकडाउन पर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई सुझाव दिए। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि 20 जून से दिल्ली में हर रोज 18 हजार टेस्ट होंगे।

गुजरात में दोबारा लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं : सीएम
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को कहा कि राज्य में पुनः लॉकडाउन लागू करने की उनकी सरकार की कोई योजना नहीं है। लॉकडाउन के बारे में सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसी बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें