दिल्ली में साक्षी मर्डर केस पर सियासी तेज, AAP-BJP और कांग्रेस नेता पहुंचे शाहबाद डेरी
Sakshi Murder Case : दिल्ली में भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने सुबह के वक्त 16 साल की साक्षी के दुखी परिवार वालों से मुलाकात की और कहा कि कितना भी पैसा उनकी बेटी को वापस नहीं ला सकता है।
दिल्ली में साक्षी की बेरहमी से हुई हत्या के बाद से इस मामले में जमकर राजनीति भी हो रही है। मंगलवार को बीजेपी, आप औऱ कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं ने साक्षी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना जाहिर की है। बता दें कि नॉर्थवेस्ट दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप 20 साल के साहिल पर लगा है। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना ने मंगलवार को साक्षी के घरवालों से मुलाकात की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साक्षी के घरवालों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। आतिशी ने ट्वीट कर कहा, 'साक्षी के परिवार से मुलाक़ात हुई। अपने बच्चे को खोने से बड़ा दुख किसी माता-पिता के लिए और कुछ नहीं है। अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से उन्हें आश्वासन दिया है: हम न्याय की इस लड़ाई में, कोर्ट में उनके लिए सबसे बेहतरीन वकील खड़े करेंगे। हत्यारे को सख़्त सज़ा दिलवाने की माँग करेंगे।'
आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को घेरा है। सौरभ ने कहा, 'दिल्ली के अंदर इतने सारे थाने हैं। आजतक LG साहब कितने थानों में औचक निरीक्षण के लिए गए हैं? उनका रिपोर्ट कार्ड सामने आना चाहिए। अगर कोई और राज्य होता तो अभी तक गृहमंत्री का इस्तीफ़ा मांग लिया गया होता। लेकिन एलजी साहब की कोई जिम्मेदारी ही नहीं है।' दिल्ली में भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने सुबह लड़की के परिवार वालों से मुलाकात की और कहा कि कितना भी पैसा उनकी बेटी को वापस नहीं ला सकता है। हंसराज हंस ने कहा, 'परिवार ने अपनी दुनिया खो दी है। बेटियों को देवी लक्ष्मी माना जाता है। हम सिर्फ उन्हें सांत्वना दे सकते हैं और कुछ आर्थिक मदद दे सकते हैं।' हंसराज हंस के साथ बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने साक्षी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी औऱ उन्हें आर्थिक मदद भी दी।
हंसराज हंस ने इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि आप इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। इधर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने भी साक्षी के घरवालों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अनिल चौधरी ने कहा केजरीवाल और एलजी के बीच आरोपों का खेल शुरू हो गया है। हर समय सरकार ही जिम्मेदार होती है। साल 2013 से इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन जब कभी सरकार पर जवाबदेही आती है केजरीवाल और एलजी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो जाता है। बहरहालआपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी साक्षी के परिजनों से मुलाकात की है।