'AAP ही देश का भविष्य', 21 दिन के लिए जेल से निकले केजरीवाल ने विधायकों को क्या संदेश दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश को अब भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमा कर देख लिया और आज देश का यह हाल है।
लोकसभा चुनाव के बीच जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के विधायकों संग अहम बैठक की है। इस बैठक में केजरीवाल ने एक तरफ जहां विधायकों की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कह दिया है कि आने वाले समय में AAP ही देश का भविष्य है। केजरीवाल ने विधायकों का हौसला बढ़ाया है और कहा है कि तेजी से तरक्की करने पर थोड़ी तकलीफ सहनी पड़ती है। अपने आवास पर विधायकों संग बैठक में केजरीवाल ने विधायकों को संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ना ये हमारी सरकार गिरा पाए, ना ये हमारे MLA तोड़ पाए और ना ये हमारी पंजाब सरकार को कुछ कर पाए। इनका पूरा का पूरा प्लान फेल हो गया। उल्टे देश में उन्हीं के खिलाफ गलत नरेटिव गया है। इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र आप लोग (विधायक) हैं। मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने तोड़ने की कोशिश की, धमकी दी और लालच देकर भी तोड़ने की कोशिश की गई। मुझे पता चलता रहता था कि वो किस-किस के संपर्क में हैं लेकिन कोई भी नहीं टूटा। आप सभी एकजुट रहे और इसके लिए मैं, पार्टी और पूरे देश को आप लोगों के ऊपर गर्व है।'
'AAP ही देश का भविष्य'
लोगों को यकीन नहीं होता कि यह पार्टी कैसी है इनका कोई नहीं टूट रहा है। वो इंदौर वाला पहले ही चुनाव छोड़ कर चला गया, सूरत वाला पहले ही चुनाव छोड़ कर चला गया। एक हमारी पार्टी है जो 10-12 साल से कोई कही नहीं जाता है। इन्होंने सबकुछ कर के देख लिया है। ईडी की धमकी भी हमारे उपर काम नहीं करती है। यह आप लोगों की मजबूती का नतीजा है कि आज हम लोग टिके हुए हैं। 21 दिनों के लिए मैं बाहर आया हूं और 2 तारीख को फिर वापस जाना है। तो उसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है।
इस देश को अब भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमा कर देख लिया और आज देश का यह हाल है। आम आदमी पार्टी को जब भी मौका मिला है पार्टी ने अच्छा काम किया है। पंजाब में अभी 2 ही साल हुए हैं और पार्टी ने इतना अच्छा काम किया है। दिल्ली के अंदर हमने जो काम किया है आज हमारे काम की वजह से ही लोग हमें पसंद करते हैं। हमारे काम की ही चर्चा है। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को ही देश का भविष्य संभालना है। आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी। इसी वजह से ये लोग डरे हुए हैं और इतनी तेजी से आगे बढ़ेंगे तो थोड़ी तकलीफ तो उठानी ही पड़ेगी।
जेल में केजरीवाल को क्या थी चिंता...
इस बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलना तो बंद नहीं हो गईं। कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं हो गया, लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया और किसी भी साज़िश को सफल नहीं होने दिया। BJP मुझे गिरफ़्तार करके पार्टी तोड़ना और सरकार गिराना चाहती थी लेकिन हुआ इसके विपरीत। मेरी गिरफ़्तारी के बाद पार्टी और भी ज़्यादा मज़बूत हो गई।'
क्या बोले AAP विधायक
इस बैठक के बाद AAP विधायक आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के साथ बैठक की है। उनके जेल से बाहर आने पर सभी विधायकों ने खुशी जाहिर की है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन वो उसमें फेल हो गए। आप मजबूत हो गई है और एक परिवार की तरफ उभरी है। आप ने उनकी तानाशाही के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है। अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद हम इस तानाशाही को हरा देंगे।'
आम आदमी पार्टी कि विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गए तब पार्टी के सभी बड़े नेता जेल में थे। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हम सभी कैसे एकजुट रहे यह एक बड़ी बात है। अब सबकुछ चुनाव पर निर्भर करता है। हर राज्य में बीजेपी की सीट कम होगी। बीजेपी को कोई एक ऐसा राज्य बताना चाहिए जहां उनकी सीट इस बार बढ़ेगी। लोगों का अनुमान है कि बीजेपी 200-220 सीट के आसपास ही जीत पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।