Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Aam Aadmi Party has most candidates with criminal backgrounds in Delhi MCD Election 2022 says ADR Report

MCD Election 2022 : 'आप' ने सर्वाधिक 45 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया, एडीआर रिपोर्ट

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'आप' ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है, जिनमें से 248 स्वघोषित शपथपत्रों का एडीआर द्वारा विश्लेषण किया गया और उनमें से 18 प्रतिशत यानी 45 का आपराधिक रिकॉर्ड है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | भाषा, Sun, 27 Nov 2022 06:01 AM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) में आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे अधिक 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 27 है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'आप' ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है, जिनमें से 248 स्वघोषित शपथपत्रों का एडीआर द्वारा विश्लेषण किया गया और उनमें से 18 प्रतिशत यानी 45 का आपराधिक रिकॉर्ड है। कम से कम आठ प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है और उसके 27 उम्मीदवार (11 प्रतिशत) आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं और कांग्रेस ने ऐसे 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी से विश्लेषण किए गए 248 उम्मीदवारों में से 45 (18 प्रतिशत), भाजपा से 249 उम्मीदवारों में से 27 (11 प्रतिशत) और कांग्रेस से 245 उम्मीदवारों में से 25 (10 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच द्वारा 1,349 उम्मीदवारों में से 1,336 के स्वघोषित शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया। इस साल चुनाव लड़ने वाले कम से कम 139 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। छह फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

भाजपा में करोड़पति प्रत्याशी सबसे ज्यादा

भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक हैं। एडीआर की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। शीर्ष तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों में से दो भाजपा से और आम आदमी पार्टी (आप) से एक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 79-बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राम देव शर्मा ने कुल 66 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। 149-मालवीय नगर वार्ड से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी शर्मा ने 49.84 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जबकि 248-करावल नगर से 'आप' उम्मीदवार जितेंद्र बंसाला ने अपने हलफनामे में 48.27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें