Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A 2300 meter long new bypass will be built in Tilpata Greater Noida traffic jams will end in many areas know its complete route

ग्रेटर नोएडा में बनेगा 2300 मीटर लंबा नया बाईपास, इन इलाकों में खत्म होगा जाम; जानिए पूरा रूट

ग्रेटर नोएडा के तिलपता में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा होने के बाद प्राधिकरण ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Wed, 7 Aug 2024 09:51 AM
share Share

जाम से जूझते एनसीआर के लिए एक और राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा के तिलपता में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। करीब 2300 मीटर लंबा यह बाईपास रोड 130 मीटर रोड से शुरू होकर खोदना कलां होते हुए दादरी बाईपास से रूपबास गांव के पास कनेक्ट होगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

इस बाईपास का निर्माण पूरा होने के बाद दादरी नगर, जीटी रोड, लाल कुआं और आसपास के इलाकों संपर्क बेहतर हो जाएगा। इससे लाखों लोगों को काफी फायदा होगा। दादरी- सूरजपुर और छलेरा (डीएससी) रोड पर स्थित प्राधिकरण क्षेत्र के प्रमुख गांव तिलपता में वाहन चालकों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। तिलपता में अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो होने की वजह से भारी वाहनों का आना जाना दिन रात लगा रहता है।

बारिश के मौसम में परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इसकी वजह से ग्रामीणों को भी दिक्कत होती है। वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण ने यहां बाईपास का निर्माण करने की कार्ययोजना बनाई है। सीईओ द्वारा इस संबंध में दिशानिर्देश दिए गए हैं। इस योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाना है।

कहां से कहां तक होगा बाईपास

प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, बाईपास रोड के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना की जद में आने वाली जमीन को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। बाईपास रोड तिलपता गोलचक्कर के समीप 130 मीटर रोड से शुरू होकर खोदना कलां, श्यौराजपुर और कैलाशपुर गांव से होते हुए दादरी में पहले से बने बाईपास रोड से रूपबास गांव के पास जाकर जुड़ेगी। इसकी लंबाई 2300 मीटर जबकि चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस बाईपास रोड की जरूरत पिछले लंबे समय से महसूस की जा रही है।

इसलिए जरूरत पड़ी

तिलपता स्थित अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो के समीप गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाना प्रस्तावित है। बोर्ड से मंजूरी के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में भविष्य में इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए बाईपास के निर्माण की जरुरत महसूस की जा रही है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा फेस- टू भी बसाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले ये काम पूरा किया जाना जरूरी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा, ''तिलपता में बाइपास के निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। बाइपास रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। परियोजना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें