Hindi Newsएनसीआर न्यूज़67 percent of MCD councilors are millionaires which party has maximum Dhankuber

MCD के 67 फीसदी पार्षद करोड़पति, किस पार्टी में सबसे ज्यादा धनकुबेर? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट कहती है कि भाजपा के 104 पार्षदों की औसत संपत्ति 5.29 करोड़ रुपए है जबकि 'आप ' के 132 पार्षदों की 3.56 करोड़ रुपए है। एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस के 9 पार्षदों की औसत संपत्ति 4.09 करोड़ रुपए है।

Devesh Mishra भाषा, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 06:43 PM
share Share

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 नवनिर्वाचित पार्षदों में से करीब 67% करोड़पति हैं। 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) की एक रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में तीन नगर निगमों के 270 में से 266 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया था तब 51% पार्षद करोड़पति थे।

इन तीनों उत्तर, पूर्वी व दक्षिण निगमों को इस वर्ष मिलाकर एक कर दिया गया था और वार्ड की संख्या घटकर 250 रह गई थी। चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। निगम से भाजपा के 15 साल के शासन का अंत हो गया तथा आम आदमी पार्टी (आप) ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया।

'आप' ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा ने 104 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने नौ और निर्दलियों ने तीन वार्ड में विजय हासिल की। रिपोर्ट के अनुसार, “248 विजयी उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है जिनमें से 167 (67%) करोड़पति हैं। 2017 में 266 पार्षदों में से 135 (51%) करोड़पति थे।”

रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 82 पार्षदों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक घोषित की है। वहीं 'आप' के 77 पार्षदों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, “भाजपा के 104 में से 82 (79%), 'आप' के 132 में से 77 (58%), कांग्रेस के नौ में से छह (67%) और निर्दलीयों में तीन में से दो (67%) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा घोषित की है।”

एडीआर और 'दिल्ली इलेक्शन वॉच' ने 250 में से 248 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। पार्षदों ने चुनाव के लिए नामांकन दायर करते वक्त ये हलफनामें दायर किए थे। वे दो उम्मीदवारों के हलफनामे स्पष्ट न होने और पूर्ण रूप से उपलब्ध न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं कर सके।

रिपोर्ट कहती है कि भाजपा के 104 पार्षदों की औसत संपत्ति 5.29 करोड़ रुपए है जबकि 'आप ' के 132 पार्षदों की 3.56 करोड़ रुपए है। एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस के नौ पार्षदों की औसत संपत्ति 4.09 करोड़ रुपए है जबकि तीन निर्दलीयों की औसत संपत्ति 5.53 करोड़ रुपए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें