Hindi Newsएनसीआर न्यूज़6 children mother raped by Live-in partner in Palwal govt hospital woman son is admitted in hospital

लिव-इन पार्टनर ने 6 बच्चों की मां से अस्पताल में किया रेप, बेटे का इलाज कराने आई थी महिला

पलवल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित महिला से जिला नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ले जाकर मारपीट और दुष्कर्म किया गया।

Praveen Sharma पलवल। हिन्दुस्तान, Mon, 4 Sep 2023 06:57 AM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद से सटे हरियाणा के पलवल के सरकारी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आई एक महिला कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एएसपी के पास भेज दिया है। आरोपी महिला के पति का दोस्त बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित महिला से जिला नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ले जाकर मारपीट और दुष्कर्म किया गया। महिला अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए आई थी। जांच अधिकारी एएसपी जसलीन कौर के अनुसार, महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके पति की गांव के एक युवक दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। इसी दौरान जब पीड़िता का पति ज्यादा बीमार रहने लगा तो युवक के उससे संबंध बन गए और वह उसके साथ लिव-इन में रहने लगी, जिसके कागजात भी पीड़िता ने तैयार करा लिए थे। पीड़िता के छह बच्चे हैं, इनमें तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।

पीड़िता का एक बेटा जब कुछ दिन पहले बीमार हो गया तो उसने उसे पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती  करा दिया। इसी दौरान वह युवक उसके बेटे को देखने के लिए अस्पताल आया था। पीड़िता का आरोप है कि जब अपने बेटे के लिए ठंडा पानी लेने के लिए जा रही थी, तो युवक ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पानी मिलेगा। वह जब वहां पहुंची तो युवक भी वहां पहुंच गया और उसने इस दौरान मारपीट कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं

सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति है। आउटसोर्स के कर्मचारी काम करते हैं और आउटसोर्स पॉलिसी के तहत ही गार्ड लगे हुए हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों के सुपरवाइजर मानसिंह ने बताया कि रात के समय सरकारी अस्पताल में दो गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है एक गार्ड को लेबर रूम में लगाया गया है, जबकि दूसरे गार्ड को सुरक्षा के तौर पर इमरजेंसी सेवाओं के गेट पर तैनात किया हुआ है। हालांकि, सरकारी अस्पताल में एक पुलिस चौकी भी है लेकिन वह जहां मरीज होते हैं और डॉक्टर काम करते हैं उस इमारत से करीब 200 मीटर की दूरी पर बनी हुई है।

अधेड़ ने किशोरी से किया दुष्कर्म, 5 माह की गर्भवती होने पर खुला राज

वहीं, एक अन्य मामले में फरीदाबाद में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा किशोरी के साथ बार-बार दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है। किशोरी पांच माह की गर्भवती है। परिजनों ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो इसकी पुष्टि हुई। उन्होंने सेक्टर-58 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी। पुलिस के मुताबिक किशोरी के माता-पिता नौकरी करते हैं। उन्होंने कालोनी में आस-पड़ोस में रहने वाले चरण सिंह से ब्याज पर कुछ रुपये उधार लिए थे। आरोपी पीड़ित के माता-पिता की गैर मौजूदगी में भी उनके घर आने लगा था। किशोरी दिमागी रूप से थोड़ी कमजोर है। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने किशोरी के साथ बार-बार गलत काम किया। इस दौरान उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें