Hindi Newsएनसीआर न्यूज़3 new corona positive cases found in Haryana number of infected patients reached 304 active cases decreased

हरियाणा में कोरोना के 3 नए मामले मिले, संक्रमितों की संख्या 304 पर हुई, सक्रिय मामले घटे

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को तीन नए मामले आने के बाद राज्य में इसके मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 304 हो गई। वहीं इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 218 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।...

Praveen Sharma गुरुग्राम। वार्ता, Tue, 28 April 2020 03:05 PM
share Share

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को तीन नए मामले आने के बाद राज्य में इसके मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 304 हो गई। वहीं इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 218 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय अब केवल 83 मामले ही रह गए हैं।

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के आज झज्जर से तीन मामले सामने आए। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 34965 तक पहुंच गया है जिनमें से 19530 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 15435 निगरानी में हैं। अब तक 23907 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 21663 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 304 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1940 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 304 पॉजिटिव मरीजों में से 218 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना के कारण अम्बाला, करनाल और रोहतक में कुल तीन मौतें होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है।

— ANI (@ANI) April 28, 2020

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 304 पॉजिटिव मामलों में 24 विदेशी हैं। इनमें 14 इटली, छह श्रीलंकाई तथा एक-एक नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं। 64 मरीज देश के अन्य राज्यों से हैं। इनमें 11 उत्तर प्रदेश, दस हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार आठ-आठ, छह महाराष्ट्र, पांच केरल, चार पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर तीन, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से दो-दो, पंजाब, कनार्टक और असम का एक-एक मामला शामिल है।

राज्य में कोरोना के मंगलवार को झज्जर से तीन मामले आए। राज्य में इसके बाद अब नूंह में 57, गुरुग्राम 51, फरीदाबाद 47, पलवल 34, सोनीपत 22, पंचकूला 18, अम्बाला 13, पानीपत में 12, करनाल छह, हिसार, रोहतक, झज्जर और सिरसा चार-चार, भिवानी और यमुनानगर तीन-तीन, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र में दो-दो, चरखी दादरी और फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

कुल पॉजिटिव मामलों में से नूंह से 44, फरीदाबाद 39, गुरूग्राम 36, पलवल 30, पंचकूला 12, अम्बाला दस, करनाल और पानीपत पांच-पांच, सिरसा और सोनीपत चार-चार, यमुनानगर तीन, भिवानी, हिसार, जींद, कैथल, और कुरुक्षेत्र दो-दो, चरखी दादरी और फतेहाबाद में एक-एक मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इनके अलावा इटली के 14 नागरिकों को भी ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, लेकिन इनमें से एक की बाद में किन्ही अन्य कारणों से मौत होना बताया गया है। राज्य में अम्बाला, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें