Hindi Newsएनसीआर न्यूज़2 run over be vehicle after e-rickshaw overturns in north Delhi

दिल्ली के बुराड़ी में ई-रिक्शा पलटा, पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने 4 को रौंदा, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के बुराड़ी में बीती रात एक ई-रिक्शा के पलट जाने से उसमें यात्रा कर रहे चार लोग नीचे गिरकर पीछे आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस घटना में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की की मौत हो गई।

Praveen Sharma नई दिल्ली। पीटीआई, Tue, 5 Sep 2023 01:27 PM
share Share

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में बीती रात एक ई-रिक्शा के पलट जाने से उसमें यात्रा कर रहे चार लोग नीचे गिरकर पीछे आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस घटना में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सोमवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। डीसीपी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित जहांगीरपुरी में अपना कैटरिंग का काम करने के बाद लौट रहे थे।

डीसीपी कलसी ने कहा कि मृतकों की पहचान स्वरूप नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजीव (45) और नाथुपुरा निवासी अमर सिंह (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ई-रिक्शा पलट गया जिससे इसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। इन लोगों को एक वाहन, संभवत: एक डंपर ने कुचल दिया।

डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने), 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) और 337 (किसी के जीवन को या अन्य की निजी सुरक्षा को खतरे डालने वाला कृत्य कर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं अन्य दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें