हरियाणा : मेवात में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, तबलीगी जमात से लौटे 16 लोगों में मिला COVID-19 वायरस
भारत में कोरोना वायरस का केंद्र बने तबलीगी जमात के लोगों में कोविड-19 वायरस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हरियाणा के मेवात में भी तबलीगी जमात से लौटे 16 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई...
भारत में कोरोना वायरस का केंद्र बने तबलीगी जमात के लोगों में कोविड-19 वायरस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हरियाणा के मेवात में भी तबलीगी जमात से लौटे 16 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद मेवात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 30 हो गई है। मेवात के सिविल सर्जन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
नहीं सुधर रहे जमाती, क्वारंटाइन सेंटर में कमरे के बाहर कर दी शौच
हरियाणा में कोरोना के 96 मरीज
हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20 नए मामले सामने आए। इनमें पलवल में 9, नूंह में 6, करनाल में 4 और चरखी दादरी में 1 मरीज की पुष्टि की गई। वहीं, फरीदाबाद जिले के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को यहां सात और मामले सामने आए। कोरोना के कुल 96 मरीजों में से 15 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं तो वहीं 2 की मौत हुई है। 79 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि, गुरुग्राम में कोई नया मामले सामने नहीं आया है। यहां कुल मरीजों की संख्या 16 ही है। हालांकि, राज्य के बुलेटिन में यहां 18 मरीज रहे।
पलवल में 600 ज्यादा लोग निगरानी में
पलवल जिले के एसएमओ डॉ. अजय माम ने बताया है जिले में 600 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने लोगों से कहा है वे इस बीमारी को हल्के में ना ले। पलवल प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जानकारी के मुतबिक पलवल पुलिस ने 89 जमातियों को पकड़ा था। विभाग ने इनकी कोरोना जांच करवाई तो पहले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 4421, अब तक 114 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 114 हो गया है और कुल संक्रमितों की संख्या 4,421 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 3,981 लोग अब भी संक्रमित हैं, करीब 325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति विदेश जा चुका है। कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक हैं। सुबह नौ बजे तक मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 12, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौतें हुई हैं।
आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं। बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि, राज्यों की ओर से सीधे जारी आंकड़ों पर आधारित पीटीआई की तालिका के मुताबिक सोमवार रात तक देश में कम से कम 138 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 4,683 है। इनमें से, 359 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित संख्या और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में काफी अंतर है। अधिकारी इसके लिए प्रक्रियात्मक देरी बता रहे हैं जो इसे लेकर हो रही है कि कौन सा मामला किस राज्य से जुड़ा है। देश में संक्रमण के सबसे अधिक 748 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 523 मामले हैं। केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 327, तेलंगाना में 321, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 हैं। आंध्र प्रदेश में कुल 226 लोग संक्रमित हैं।
मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 144 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर से 109, पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में 76 मामले सामने आए हैं। बिहार में 32 जबकि उत्तराखंड में 31 और असम में 26 मामले हैं। ओडिशा में 21, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं। गोवा में सात और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं। वहीं, झारखंड में चार और मणिपुर में दो लोगों में जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।