Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 thousand new ration cards will be made soon in Ghaziabad ncr how to apply new ration card new ration card criteria

NCR में बनने जा रहे 10 हजार नए राशन कार्ड, जानिए किन लोगों को मिलेगा मौका

नए राशन कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। एनसीआर के इस शहर में जल्द ही 10 हजार नए राशन कार्ड बनने जा रहे हैं। जानिए इसके लिए क्या शर्ते हैं और किन्हें इसके लिए मौका मिलेगा।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Sat, 17 Feb 2024 12:36 PM
share Share

नए राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भारत के नागरिक हैं, कुछ शर्तों को पूरा करते हैं और एनसीआर में रहते हैं तो जल्द ही आपको भी राशन कार्ड मिल सकता है। गाजियाबाद जिले में दस हजार से अधिक नए लाभार्थियों को राशन कार्ड बनाए जाएंगे। जांच प्रक्रिया के तहत रद्द होने के कारण इच्छुक लोगों को कार्ड बनवाने का अवसर मिलेगा। आपूर्ति विभाग इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर जाकर राशन कार्डधारकों को सर्वे करवा रहा है।

राशन कार्ड लाभार्थियों की लक्ष्य सीमा पूरी होने के चलते गाजियाबाद जिले में काफी समय से इच्छुक लोग कार्ड बनवा नहीं पा रहे हैं। अहम पहचान पत्र होने के चलते उज्जवला, आयुष्मान भारत समेत सभी कल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य होता है। यही कारण है कि इच्छुक लोग अपने-अपने क्षेत्र के आपूर्ति अधिकारियों से मिलकर कार्ड बनाए जाने की मांग कर रहते हैं।

इस प्रकार के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है आने वाले दिनों में उनके राशन कार्ड बन सकते हैं। जिला पूर्ति विभाग इन दिनों ने पुराने कार्ड धारकों की जांच कराने के लिए अभियान चला रहा है। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों जिले में अलग अलग स्थानों पर कार्ड धारकों की जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रद्द हुए राशन कार्ड के हिसाब लगाकर नए धारकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

इस आधार पर खो सकते हैं राशन कार्ड की पात्रता

परिवार में किसी की सरकारी नौकरी लगने पर, अचल संपत्ति खरीदने पर,आयकर देना शुरू करने पर,स्थान को छोड़कर जाने पर,चार पहिया वाहन खरीदने पर आदि पर व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है।

-सीमा बालियान, जिला आपूर्ति अधिकारी, ''लाभार्थियों की जांच में कुछ लोग कार्ड धारण करने की पात्रता खो देते हैं। इस प्रकार के लोगों के स्थान पर नए लोगों को अवसर दिया जाएगा।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें