गुरुग्राम में बारिश से बढ़ी आफत, SPR रोड पर सड़क धंसी, कई जगहों पर जलभराव
गुरुग्राम में आज सुबह आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी। शुक्रवार को गुरुग्राम शहर में दो घंटे में हुई 45 एमएम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया।

गुरुग्राम में आज सुबह आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी। शुक्रवार को गुरुग्राम शहर में दो घंटे में हुई 45 एमएम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया। बारिश के चलते सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर रोड) पर चौकी के सामने एक बार फिर से सड़क धंस गई। सड़क धंसने के बाद कोई हादसा न हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वहां एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को निकाला जा रहा है। बता दें कि यहां पर सड़क दो बार पहले भी धंस चुकी है।
वहीं, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पर हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। इस कारण हाईवे पर जाम भी लग गया। जलभराव के कारण लगे जाम के बीच वाहन चालकों को हाईवे से रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ा।
सोहना रोड पर जलभराव से बढ़ी दिक्कत
बारिश के बाद सोहना एलिवेटिड रोड की सर्विस लेन पर जलभराव होने के कारण लोगों को सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई, इस कारण सुभाष चौक पर जाम लग गया। जलभराव के कारण सुबह लोग देरी से ऑफिस पहुंचे। इसके अलावा ओल्ड गुरुग्राम इलाके में सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, सेक्टर-10, सेक्टर-15,भीम नगर, दयानंद कॉलोनी सहित 50 से ज्यादा इलाकों में जलभराव हुआ।
किन इलाकों में कैसा हाल
गुरुग्राम में शुक्रवार को सुबह-सुबह तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से पूरे गुरुग्राम में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा तेज हवाओं के कारण एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिलबोर्ड या होर्डिंग गिर गए, जिससे खड़ी कारों, बिजली के खंभों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर के पास सोहना रोड, आंतरिक सेक्टर की सड़कों पर जलभराव की सूचना मिली, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर खासकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण धीमी रही और स्थिति को देखते हुए लोग काम पर जल्दी निकल गए। सेक्टर 28 निवासी प्रणव यादव ने बताया कि वह आमतौर पर सुबह 10 बजे अपनी कार से दिल्ली के लिए निकल जाते हैं, लेकिन शुक्रवार को वह जल्दी निकल गए, क्योंकि उन्हें लगा कि कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम होगा, जिससे देरी होगी।
गुरुग्रामवासियों के अनुसार, कुछ इलाकों में दो से तीन फीट तक जलभराव हो गया, जिससे एक घंटे की बारिश में ही कारें और मोटरसाइकिलें पानी में डूब गईं। सेक्टर-4, सेक्टर-10, सेक्टर-40, 45, 50, 52 और अन्य सभी नए और पुराने गुरुग्राम के इलाके जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुए।
आर्डी सिटी आरडब्ल्यूए मेंबर चैताली मंढोत्रा ने कहा कि महज एक घंटे से भी कम समय की बारिश में सड़कों और उनकी सोसाइटी के गेट नंबर तीन के एंट्री गेट पर घुटनों तक पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि अगर एमजीसी ने सही तरीके से काम किया होता, तो ऐसी समस्या नहीं होती।
सेक्टर-7सी निवासी हरिओम यादव ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण उनके इलाके में कई कारें पानी में डूब गईं। उन्होंने कहा कि स्टॉर्मवॉटर ड्रेन का उचित रखरखाव न होने की वजह से कार मालिकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
सेक्टर-40 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहा कि उनके सेक्टर की सभी सड़कें बुरी तरह जलमग्न हैं। हम एमसीजी से ड्रेनेज सिस्टम और स्टॉर्मवॉटर ड्रेन की सफाई के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
वहीं, एक अन्य निवासी नीरू यादव ने कहा कि सुबह हुई बारिश के बाद सेक्टर-23ए में पार्क की बाउंड्री वॉल का एक पूरा हिस्सा ढह गया। उन्होंने कहा, "शुक्र है कि आसपास कोई नहीं था, क्योंकि बारिश के कारण लोग अपने घरों में थे वरना उन्हें चोट लग सकती थी।
सूर्य विहार निवासी मनोज कुमार ने कहा कि उनके इलाके में राजनेता और मंत्री रहते हैं, जो भारी बारिश के कारण बुरी तरह जलमग्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे मिलेनियम सिटी क्यों कहते हैं, जबकि यहां रहने वालों को बेमौसम बारिश के कारण भारी परेशानी और जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, एमसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जूनियर और कार्यकारी इंजीनियरों की देखरेख में ठेकेदारों और श्रमिकों की टीमों को यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि बंद पड़े प्रमुख नालों की सफाई हो, पंप सेट का उपयोग करके पानी निकाला जाए और उखड़े हुए पेड़ों को जल्द से जल्द हटाया जाए।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने भी कहा कि शहर भर में कई स्थानों से बिजली गुल होने की सूचना मिली है, मुख्य रूप से पेड़ उखड़ने और टहनियां टूटने के कारण नुकसान हुआ है।
डिस्कॉम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ग्राउंड टीमें समस्याओं को दूर करने और सभी स्थानों पर बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए काम कर रही हैं।"
तेज धूप और गर्म हवा से लोग बेहाल
बता दें कि, गुरुग्राम सहित पूरे एनसीआर में आई तेज आंधी-बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इसके चलते गर्मी से परेशान लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बता दें कि, गुरुग्राम के लोगों को गुरुवार को गर्मी से राहत की उम्मीद थी, लेकिन गर्म हवा चलने और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बूंदाबांदी का अनुमान जताया था।
(देबाशीष करमाकर (हिन्दुस्तान टाइम्स) के इनपुट के साथ)