Hindi Newsएनसीआर न्यूज़special cell arrest bambiha gang two henchman after firing at rani bagh delhi businessmen house

दिल्ली में बिजनेसमैन के घर फायरिंग, बंबीहा गैंग ने मांगी 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी; दो गुर्गे गिरफ्तार

दिल्ली में अवैध वसूली, रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर्स द्वारा धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट मामले में बंबीहा गैंग ने रानी बाग के एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपए की मांग की और उसे डराने के लिए पिछले शनिवार को उसके घर पर करीब आठ राउंड फायरिंग की थी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 06:07 AM
share Share

दिल्ली में अवैध वसूली, रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर्स द्वारा धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट मामले में बंबीहा गैंग ने रानी बाग के एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपए की मांग की और उसे डराने के लिए पिछले शनिवार को उसके घर पर करीब आठ राउंड फायरिंग की थी। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ है। सूत्रों ने बताया कि ‘प्रोटेक्शन मनी’ की मांग पवन शौकीन नामक अमेरिकी गैंगस्टर ने की थी, जो वर्तमान में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में रह रहा है।

स्पेशल सेल ने मंगलवार को बताया कि उसने बिलाल और सुहैब नामक शौकीन के दो गुर्गों को गोलीबारी में कथित संलिप्तता के लिए पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी का विरोध करने पर उनमें से एक को दाहिने पैर में गोली लग गई। तीसरा संदिग्ध सोहेल फरार है। जांच में पता चला है कि शौकीन अमेरिका से बंबीहा ग्रुप के सरगना लकी पटियाल के साथ मिलकर काम करता है। जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी और भूप्पी राणा जेल से ही ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। शौकीन ने उनसे संपर्क किया था और रानी बाग में जासूसी और फायरिंग का काम सौंपा था। शूटर 26 अक्टूबर की रात करीब 8.15 बजे कारोबारी के घर पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। उन्होंने एक पर्ची छोड़ी जिस पर लिखा था, 'कौशल चौधरी-पवन शौकीन-बंबीहा गैंग।' इसे लेकर रानी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है।

स्पेशल सेल को जांच का जिम्मा सौंपा गया और एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज से पहचान होने के बाद बिलाल और सुहैब को पकड़ लिया गया। बाद में सुहैब को रानी बाग में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक चलाते हुए देखा गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर निगरानी शुरू की और सूचना मिली कि संदिग्ध ककरोला में अपने साथियों से मिलेंगे। दत्त और डबास ने जाल बिछाया और दो लोगों को पकड़ लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें