Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Smart lockers facility for Namo Bharat Train passengers start at two stations in ghaziabad

नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए एक और खास इंतजाम, दो स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू

नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधाजनक गुड न्यूज है। नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू हो गई है। नमो भारत कनेक्ट ऐप पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए हर घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए एक और खास इंतजाम, दो स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू

नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधाजनक गुड न्यूज है। नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू हो गई है। नमो भारत कनेक्ट ऐप पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा।

नमो भारत ट्रेन का परिचालन दिल्ली के न्यू अशोकनगर से मेरठ दक्षिण तक किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू कर दी है। यात्रियों को इसके लिए डिजिटल स्क्रीन पर अपनी जानकारी डाल कर एकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यात्री आवश्यकता के अनुसार, लॉकर को किराये पर ले सकते हैं। स्टेशनों पर यात्री की जरूरतों के हिसाब से स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा है। स्मार्ट लॉकर में एक से छह घंटे की अवधि के लिए बुक करने का विकल्प दिया गया है। इसके लिए समय और लॉकर साइज का चयन करना जरूरी है। सुविधा के लिए भुगतान यूपीआई के जरिये होगा।

ये भी पढ़ें:NCR से 3 और शहरों के लिए 1 मार्च से शुरू होंगी उड़ानें, जानें समय और किराया

नमो भारत कनेक्ट ऐप पर बुक कर सकेंगे : लॉकर बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर उपलब्ध है। लॉकर को बुक करने के लिए ऐप में यात्रियों को रेंट ए लॉकर का विकल्प दिया गया है। इसकी मदद से वह सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस पर क्लिक करने के बाद यात्री को स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा, जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहता है। यात्री को यह बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेनी है।

20 से 40 रुपये प्रतिघंटा तक भुगतान करना होगा

यात्रियों को छोटे लॉकर के लिए 20 रुपये प्रति घंटा, मध्यम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा। एक्सेस कोड का इस्तेमाल लॉकर खोलने और बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा। यात्री लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए कर सकेंगे।

ई-कॉमर्स पार्सल रखने की भी व्यवस्था

यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलिवरी करने वाले को बताना होगा। जब डिलीवरी वाले स्टेशन पर पहुंचेगा तो वहां जांच के बाद कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलीवरी की जानकारी देनी होगी। इसके बाद लॉकर में सामान रखने की अनुमति दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें