Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Flights to Bengaluru, Kolkata and Goa will start from Ghaziabad Hindon Airport from March 1 know time and fare

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए 1 मार्च से शुरू होंगी उड़ानें, जानें समय और किराया

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानें 1 मार्च से शुरू होंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन शहरों के लिए व्यावसायिक उड़ान की अनुमति मिली है। तीनों शहरों के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए 1 मार्च से शुरू होंगी उड़ानें, जानें समय और किराया

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानें 1 मार्च से शुरू होंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन शहरों के लिए व्यावसायिक उड़ान की अनुमति मिली है। तीनों शहरों के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। गाजियाबाद से इन शहरों के जुड़ने का फायदा इन शहरों के साथ ही नोएडा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा।

हिंडन एयरपोर्ट से अभी लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ की उड़ानें संचालित हो रही हैं। गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। पिछले साल ही गोवा और बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन एक मामले में कोर्ट का स्टे होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। हाल ही में स्टे हटाने का आदेश हुआ तो कंपनियों ने दोबारा अनुमति ली। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को गोवा, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए उड़ान की अनुमति मिली है।

पहली बार शुरू होंगी व्यावसायिक उड़ानें

हिंडन एयरपोर्ट से अभी तक क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत सिर्फ घरेलू उड़ान सेवा ही मिल रही थी। लुधियाना और बठिंडा के लिए फ्लाईबिग कंपनी 20 सीटर विमान और नांदेड़, किशनगढ़ और आदमपुर के लिए स्टार एयरलाइंस का 80 सीटर विमान मिलता है। गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 180 सीट वाला विमान पहली बार यहां से उड़ान भरेगा। व्यावसायिक उड़ानों का रास्ता साफ होने से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

समय और किराया तय

● गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा। वापसी में गोवा से दोपहर 2 बजे फ्लाइट उड़ेगी और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगी। गोवा के लिए टिकट भी 5 हजार से शुरू होंगे और 6300 रुपये तक के टिकट हैं।

● बेंगलुरु से दोपहर 12:40 पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से यात्रा शाम 3:45 बजे शुरू होगी और शाम 6:35 बजे विमान बेंगलुरु पहुंचेगा। गाजियाबाद से बेंगलुरु की फ्लाइट की टिकट करीब 5 हजार रुपये से शुरू होकर 7300 तक मिल सकती है।

● कोलकाता से सुबह 7:10 विमान उड़ान भरेगा और सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से शाम 5:20 बजे यात्रा शुरू होगी और कोलकाता में शाम 7:40 बजे विमान उतरेगा।फ्लाइट में टिकट 5 हजार रुपये से 7800 रुपये में मिलेगी।

इन शहरों के लिए भी मिलेगी सुविधा

तीन शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने के बाद हिंडन से आठ शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इनके अलावा लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, चेन्नै, अहमदाबाद और बनारस के लिए भी कई कंपनियां सर्वे कर रही हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक, इन शहरों के लिए भी विमान सेवा जल्द शुरू की जाएगी। इसकी प्रक्रिया जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें