slums built on hsvp land in gurugram administration demolished 500 गुरुग्राम में HSVP की जमीन पर बनी थीं झुग्गियां, प्रशासन ने 500 को तोड़ा; भूमाफिया वसूल रहे थे किराया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़slums built on hsvp land in gurugram administration demolished 500

गुरुग्राम में HSVP की जमीन पर बनी थीं झुग्गियां, प्रशासन ने 500 को तोड़ा; भूमाफिया वसूल रहे थे किराया

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने गुरुवार को सेक्टर-57 में करीब 500 अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। ये झुग्गियां एचएसवीपी की जमीन पर बनाई गई थीं। इनमें रहने वाले लोगों से कुछ लोग किराया वसूल रहे थे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 4 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में HSVP की जमीन पर बनी थीं झुग्गियां, प्रशासन ने 500 को तोड़ा; भूमाफिया वसूल रहे थे किराया

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने गुरुवार को सेक्टर-57 में करीब 500 अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। ये झुग्गियां एचएसवीपी की जमीन पर बनाई गई थीं। इनमें रहने वाले लोगों से कुछ लोग किराया वसूल रहे थे। एचएसवीपी की जमीन पर करीब डेढ़ हजार झुग्गियां और बनी हुई हैं, जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को तोड़ा जाएगा।

एचएसवीपी ने 15 साल पहले सेक्टर-57 के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था। मौजूदा समय में सेक्टर-57 में करीब तीन हजार परिवार रह रहे हैं। इस सेक्टर की योजना के तहत करीब तीन एकड़ जमीन पर शॉपिंग सेंटर बनना है। आरक्षित जमीन पर करीब दो हजार झुग्गियां डली हुई थीं। दो दिन से एचएसवीपी की तरफ से मुनादी करवाई जा रही थी। झुग्गी में रहने वाले लोगों से अपील की जा रही थी कि इन्हें खाली किया जाए। गुरुवार सुबह 11 बजे तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंच गया। झुग्गियों को खाली करने के लिए एक घंटे की मोहलत दी गई। इसके बाद बुलडोजर ने टीन शेड से निर्मित इन झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया। शाम पांच बजे तक करीब पांच सौ झुग्गियों को मलबे में मिला दिया था।

कार्रवाई दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इस अभियान के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ ज्ञानचंद सैनी मौजूद रहे। एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि इस शॉपिंग सेंटर को विकसित करने की योजना है। एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह और संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक के दिशा-निर्देशानुसार इस जमीन को खाली करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया है। इस मौके पर जेई अमनदीप, विकास सैनी, संदीप बेदी, गौरव आदि मौजूद रहे।

किराया वसूला जा रहा था

बताया जा रहा है कुछ भूमाफिया इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से किराया वसूल रहे थे। दो से तीन हजार रुपये प्रति माह किराया वसूल किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान झुग्गी वालों का कहना था कि उनका क्या कसूर है। उनसे किराया वसूला जा रहा था।

शॉपिंग सेंटर विकसित किया जाएगा

इस जमीन को खाली करने के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से इस जमीन पर शॉपिंग सेंटर का नक्शा तैयार किया जाएगा। इसके बाद ई-नीलामी के माध्यम से दुकानों को बेचा जाएगा। पानी, सीवर और पार्किंग तैयार करवाई जाएगी। शॉपिंग सेंटर बनने के बाद सेक्टर-57 के निवासियों को राहत मिलेगी।