Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shehzad poonawalla seeks apology on his comment on rituraj jha

शहजाद पूनावाला ने हाथ जोड़कर मांग ली माफी, ऋतुराज झा पर विवादित बयान से BJP भी थी नाराज

शहजाद पूनावाला ने हाथ जोड़कर मांग ली माफी, ऋतुराज झा पर विवादित बयान से BJP भी थी नाराज

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on

ऋतुराज झा के उपनाम के साथ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने माफी मांग ली है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि वह बिना कोई तर्क वितर्क किए हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह पूर्वांचली समाज का बहुत सम्मान करते हैं। पूनावाला ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर माफीनामे वाला वीडियो शेयर किया।

पूनावाला ने वीडियो में कहा, 'जय श्री राम, नमस्कार। मैं सभी पूर्वांचली भाइयों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं। मेरे शब्दों से आपको दुख हुआ, आपको पीड़ा पहुंची। मैं कोई भी जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता हूं। आपके साथ मेरा बहुत गहरा रिश्ता है। प्यार, सम्मान, स्नेह का रिश्ता है। मैं यूपी बिहार के लोगों को खासकर जो हमारे मेहनतकश हैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं। यह मेरे चरित्र और जिंदगी से बहुत स्पष्ट है। फिर भी मेरे शब्दों से चोट पहुंची है। मैं उन शब्दों के लिए बहुत-बहुत क्षमा मांगता हूं।'

पिछले दिनों एक टीवी डिबेट शो के दौरान शहजाद पूनावाला और ऋतुराज झा के बीच तीखी बहस हो गई थी। ऋतुराज झा ने पहले शहजाद को दो बार ‘चूनावाला’ कहकर संबोधित किया। इसके बाद गुस्साए पूनावाला ने ऋतुराज झा के उपनाम को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। आम आदमी पार्टी ने इसे पूर्वांचल के लोगों का अपमान बताते हुए बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की।

दिल्ली में चुनाव के बीच इस विवाद से भाजपा को नुकसान की आशंका थी। भाजपा के सांसद और पूर्वांचली समाज के बड़े नेता मनोज तिवारी ने खुलकर शहजाद पूनावाला के बयान की खुलकर निंदा की थी और उन्हें माफी मांगने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक भाजपा पूनावाला के बयान से काफी नाराज था। उन्हें बिना किसी किंतु-परंतु माफी मांगने को कहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें