गुरुग्राम में भोंडसी से बादशाहपुर के बीच चौड़ी होगी सर्विस रोड, कई कॉलोनियों में घटेगा ट्रैफिक जाम
गुरुग्राम में रहने और आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर भोंडसी से बादशाहपुर के बीच सर्विस रोड़ को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है।
गुरुग्राम में रहने और आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर भोंडसी से बादशाहपुर के बीच सर्विस रोड़ को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। सर्विस रोड चौड़ा होने से सुबह और शाम सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों के सुगम और सुरक्षित सफर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सराहनीय शुरुआत कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भोंडसी एलिवेटेड की सर्विस रोड चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। इससे यातायात की भीड़ और अतिक्रमण के मुद्दों को प्रबंधित करने में मदद मिलेगी और सर्विस रोड़ चौड़ीकरण से मार्ग के आसपास लगती कॉलोनियों में रहने वाले स्थानीय लोगों को यातायात में बाधा बनने वाले जाम तथा अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बना सर्विस रोड को चौडा किया जा रहा है। दोनों तरफ चौड़ीकरण को ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड चौड़ीकरण की कुल लंबाई 2.360 किलोमीटर होगी। इस पर 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और काम जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शुरू किया है। वह क्रॉस वेव तकनीक के साथ वर्षा जल संचयन का निर्माण किया जा रहा है।
सुरक्षा का भी ध्यान रखा
गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसके अलावा, गुरुग्राम सोहना सेक्शन के पैकेज-2 में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग कैरिजवे के मध्य में न्यू जर्सी बैरियर कास्टिंग का काम शुरू किया गया है। इस काम की कुल लंबाई लगभग 3.32 किलोमीटर होगी। इससे लोगों को सुविधा होगी
-वैभव शर्मा, प्रबंधक हरियाणा हैम प्रोजेक्ट्स एवं हेड कॉपरेट अफेयर्स, ''सभी काम यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जो कि गुरुग्राम सोहना राजमार्ग पर शुरू हुए है।''