रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सीनियर इंजीनियर, CBI ने घर से बरामद किए करोड़ों रुपए, ऐसे लूटता था पैसा
सीबीआई ने दिल्ली के सीनियर पर्यावरण इंजीनियर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद उसके आवासीय परिसर पर तलाशी ली गई तो करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ। इसके साथ ही संपत्ति से जुड़े कागज भी बरामद किए गए।
सीबीआई ने 2.39 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं। यह रकम दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण समिति के सीनियर पर्यावरण इंजीनियर के घर से बरामद हुई है। इससे पहले भी अधिकारी को 91 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ इंजीनियर मोहम्मद आरिफ और कथित तौर पर रिश्वत देने वाले किशलय शरन सिंह को गिरफ्तार करने की औपचारिकताएं चल रही हैं। पढ़िए किस तरह ये इंजीनियर कंपनियों के प्रतिनिधियों से रकम मांगता था। आखिर किस तरह से जांच ऐजेंसी के हत्थे चढ़ा।
सीबीआई ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
सीबीआई ने आरिफ और किशलय शरन के अलावा भी अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें किशलय शरन सिंह के पिता, बिचौलिया भगवत शरण सिंह और दो व्यापारी राज कुमार और गोपाल नाथ शामिल हैं।
कंपनी से इस तरह मांगते थे रिश्वत
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आरिफ भ्रष्टाचार में शामिल रहा है। वह प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों से रिश्वत लेता था। वो डीपीसीसी के नवीनीकरण को लेकर रिश्वत मांगता था। उसने यह काम भगवत शरण सिंह के साथ मिलकर किए थे। भगवत शरण सिंह कंपनी और डीपीसीसी से जुड़े मामलों में बिचौलिया और सलाहकार के तौर पर काम करता था।
कंपनी से अधिकारी तक ऐसे पहुंचती थी रिश्वत
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बिचौलिया कंपनी से वसूल की गई रकम को जमा करता था और फिर अधिकारी के कहे अनुसार रकम को एक निश्चित समय पर देता था। ऐजेंसी ने एक जाल बुना जिसमें आरिफ और किशलय शरण सिंह रंगे हाथो रिश्वत लेते पकड़े गए।
घर से बरामद हुई रकम और संपत्ति के कागज
रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद आरोपी के घर की छानबीन हुई। छानबीन में सीनियर पर्यावरण इंजीनियर के घर से 2.39 करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई। इसके साथ ही संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए थे।