Hindi Newsएनसीआर न्यूज़RJ Simran death case friends and family will be questioned again by gurugram police to know reason

RJ Simran Death: फोन की जांच, परिवार और दोस्तों से दोबारा पूछताछ; सिमरन की मौत की वजह जानेगी पुलिस

जम्मू की रहने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की मौत हो गई है। 26 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम सेक्टर-47 के एक किराये के अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 07:19 AM
share Share
Follow Us on

जम्मू की रहने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की मौत हो गई है। 26 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम सेक्टर-47 के एक किराये के अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सिमरन ने आत्महत्या की है। हालांकि, असल कारणों का पता करने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है।

फ्लैट में तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने गुरुवार को सिमरन के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की तरफ से भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सिमरन सिंह दोस्तों के साथ सेक्टर-47 में किराये के फ्लैट में रहती थी। वह फिलहाल मॉडलिंग कर रही थी और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी। सिमरन के समर्थक इन वीडियो को काफी पसंद करते थे। बुधवार देर रात सिमरन के दोस्तों को जब पता चला कि उसका शव फ्लैट में लटका हुआ है, तो वह सिमरन को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने सिमरन के परिजनों को इसकी सूचना दी।

पुलिस शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, सिमरन के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं और पुलिस को भी परिजनों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

खबर से फैन्स हैरान : सिमरन की मौत की खबर से उनके फैन्स हैरान हैं। सिमरन की इंस्टाग्राम अकाउंट पर लास्ट पोस्ट 13 दिसंबर की है, जिसमें वह बीच के किनारे डांस करती दिख रही हैं।

दोस्तों और परिजनों से पुलिस पूछताछ करेगी

जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों के बारे में पुलिस जल्द ही दोबारा से सिमरन के दोस्त और परिजनों से भी बात करेगी। इस मामले में पुलिस सिमरन के सोशल मीडिया पर बने अकाउंट और फोन की भी जांच करेगी। इसके लिए साइबर पुलिस से भी मदद ली जाएगी।

सोशल मीडिया पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स

सिमरन एक रेडियो चैनल में एक आरजे थीं। हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं। सिमरन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब चैनल पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी वीडियो और रिल्स काफी पंसद की जाती थीं। इनमें वह डांस का वीडियो, कोई मैसेज देना है और अपने मन की बातों को भी साझा करती थीं। उनकी वीडियो और रिल्स पर हजारों में लाइक और कमेंट भी मिलते थे। उनका इंस्टाग्राम का अकाउंट वेरिफाइड भी था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें