Hindi Newsएनसीआर न्यूज़RJ simaran singh suicide gurugram police said she lived with 5 or 6 friends

लिव इन में नहीं, इनके साथ फ्लैट में रहती थीं RJ सिमरन; गुरुग्राम पुलिस ने और क्या-क्या बताया

'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर आरजे सिमरन सिंह की आत्महत्या का रहस्य अभी सामने नहीं आया है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने सिमरन के किसी के साथ लिव इन में रहने की बात से इनकार किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि उनके माता-पिता के अनुसार, उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान थी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 27 Dec 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर आरजे सिमरन सिंह की आत्महत्या का रहस्य अभी सामने नहीं आया है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने सिमरन के किसी के साथ लिव इन में रहने की बात से इनकार किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि उनके माता-पिता के अनुसार, उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान थी।

आरजे सिमरन सिंह की मौत के पीछे क्या वजह रही, इस पर अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने न्यूज चैनल आजतक को बताया कि अभी तक पुलिस को इस संबंध में किसी से भी कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से भी संपर्क किया है। उन्होंने किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में स्पष्ट रूप से कहा है कि सिमरन कुछ दिनों से परेशान चल रही थी। शायद इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।

पीआरओ ने बताया कि आरजे सिमरन किसी के साथ लिव इन में नहीं रहती थी। वह पिछले डेढ़ साल से अपने 5-6 दोस्तों के साथ फ्लैट में रहती थीं, जिनमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं। पुलिस ने उन दोस्तों से पूछताछ की है। अभी तक किसी पर कोई संदेह सामने नहीं आया है। सिमरन की मोबाइल फोन की जांच के सवाल पर पीआरओ ने कहा कि फिलहाल जांच प्राइमरी स्टेज में है। जैसे-जैसे जांच में हालत सामने आएंगे, पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

बता दें कि मशहूर आरजे सिमरन ने गुरुग्राम के सेक्टर-47 में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी। वह रेडियो मिर्ची में आरजे रह चुकी थीं। 2021 तक वहां काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग करती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें