Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Relief for railway passengers, these 2 trains going raxaul and gorakhpur from Delhi will also stop at Ghaziabad

रेल यात्रियों को राहत, दिल्ली से पूरब की ओर जाने वाली इन 2 ट्रेनों का अब यहां भी होगा स्टॉप

रेलवे ने गाजियाबाद नोएडा और आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोगोंं के लिए एक राहत भरी खबर दी है। इससे गर्मियों की छुट्टियों में गाजियाबाद से पूरब की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। पूरब की ओर जाने वाली दो ट्रेनें अब से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुक कर चलेंगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
रेल यात्रियों को राहत, दिल्ली से पूरब की ओर जाने वाली इन 2 ट्रेनों का अब यहां भी होगा स्टॉप

रेलवे ने गाजियाबाद नोएडा और आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोगोंं के लिए एक राहत भरी खबर दी है। इससे गर्मियों की छुट्टियों में गाजियाबाद से पूरब की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। पूरब की ओर जाने वाली दो ट्रेनें अब से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुक कर चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04026 और 04025 दिल्ली से रक्सौल और गोरखपुर के लिए रवाना होंगी। यह ट्रेन 8 मई से 12 जुलाई तक अलग-अलग दिनों में चलेंगी। रक्सौल जाने वाली ट्रेन दिल्ली से रात 11:05 बजे चलने के बाद रात 11:52 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर रुकेगी। इसके बाद यहां से वाया हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर होते हुए रक्सौल पहुंचेगी। इसके बाद बाद वापसी में यही ट्रेन रक्सौल से रात को 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 4:48 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

नई दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली 04022 और 04021 नंबर ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 2:52 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। यहां से हापुड़, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होने के बाद रात 10 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

बता दें कि, दिल्ली-एनीआर में बसे यूपी-बिहार के लाखों-करोड़ों लोग हर साल गर्मियों की छुट्टियों और होली-दिवाली और छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहारोंं के मौकोंं पर ट्रेनों से यूपी-बिहार स्थित अपने घरों को जाते हैं। इस बीच एनसीआर के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। इससे जहां उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं दिल्ली के स्टेशनों पर भी भीड़ का दबाव बढ़ जाता है। इसको देखते हुए यात्रियोंं की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर कुछ ट्रेनों का अन्य बड़े स्टेशनों पर ठहराव दिया जाता है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों काफी राहत मिलती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें