Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rapper badshah challan 15 thousand in gurugram

रैपर बादशाह का गुरुग्राम में कट गया मोटा चालान, क्या पकड़ी गई गलती

रैपर बादशाह का गुरुग्राम में मोटा चालान कट गया है। अपने काफिले के साथ रॉन्ग साइड में चलने की वजह से गुरुग्राम टैफिक पुलिस ने उनका 15 हजार रुपए का चालान काट दिया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 17 Dec 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

रैपर बादशाह का गुरुग्राम में मोटा चालान कट गया है। अपने काफिले के साथ रॉन्ग साइड में चलने की वजह से गुरुग्राम टैफिक पुलिस ने उनका 15 हजार रुपए का चालान काट दिया है।

बादशाह पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में आए थे। आरोप है कि बादशाहपुर के पास बादशाह का काफिला कुछ दूर रॉन्ग साइड से गुजरा। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने गायक बादशाह के काफिले की तीन गाड़ियों का चालान काट दिया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। रैपर को 15500 रुपए जमा जुर्माना भरने को कहा गया है।

गौरतलब है कि एरिया मॉल में करण औजला के प्रोग्राम की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी भी जारी की है। 17 और 19 दिसंबर को होने जा रहे कॉन्सर्ट की वजह से ट्रैफिक जाम की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सुभाष चौक से सोहना की ओर जाते समय वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग ना करके मेन रोड का प्रयोग करें। नीचे सर्विस रोड से वाटिका चौक से बादशाहपुर होते हुए प्रोग्राम में आने वाले आगंतुकों के लिए पार्किंग जेएमडी 1, 2 और SOHO में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गुरुग्राम से सोहना जाने वाले वाहन चालक घामडोज टोल से गुरुग्राम जाते समय सर्विस रोड का प्रयोग ना करके मेन रोड का ही इस्तेमाल करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें