Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ramesh Bidhuri Reply On Arvind Claim Making Him CM Face From BJP in Delhi Election 2025

अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि…; रमेश बिधूड़ी ने दिया CM फेस वाले दावे का जवाब

Ramesh Bidhuri Reply To Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी एक-दो दिनों में सीएम फेस के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर देगी। रमेश बिधूड़ी ने इन दावों का जवाब दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

Ramesh Bidhuri Reply To Arvind Kejriwal: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के उन दावों का जवाब दिया है जिसमें पूर्व सीएम ने उन्हें बीजेपी का सीएम फेस बताया था। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी एक-दो दिनों में सीएम फेस के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर देगी। अब रमेश बिधूड़ी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के दावे को भ्रामक दुष्प्रचार बताया है। उन्होंने दिल्ली के लोगो के नाम अपील जारी करते हुए कहा, पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मेरा किसी भी पद के लिए कोई दावा नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने मेरे संदर्भ में भ्रामक दुष्प्रचार शुरू किया है। मैंसाफ करना चाहता हूं कि मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं।

उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल मेरे संदर्भ में घोषणा करके यह मान चुके हैं कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है 'और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली, क्योंकि यह जगजाहिर है कि दिल्ली की जनता में उनके प्रति व्यापक नाराजगी है।

उन्होंने कहा, जनता शराब घोटाले, शिक्षा घोटाले, स्वास्थ्य घोटाले, शीशमहल घोटाले सहित टूटी सड़के, गंदा पेयजल आदि से निजात पाना चाहती है। जनता चाहती है कि एकबार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। विधायक एवं सांसद के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से आपकी सेवा की है। मैं आप से अपील करता हूं कि आप लोग आप-दा पार्टी के झांसे में नहीं आए। भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दें, क्योंकि भाजपा दिल्ली के नागरिकों के प्रति समर्पित है।

रमेश बिधूड़ी ने कहा, मेरे बारे में मुख्यमंत्री पद की बात करना बिल्कुल बेबुनियाद है। मैं आपका सेवक के रूप में अनवरत कार्य करता रहूंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें