Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi Attack Arvind Kejriwal Said He was No during Delhi Riots

राहुल गांधी ने मुसलमानों को दिलाई दिल्ली दंगों की याद, कहा- हिंसा हुई तो केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए

  • Delhi Election 2025: राहुल गांधी ने कहा, केजरीवाल जी छोटी सी गाड़ी में आए थे। केजरीवाल जी ने कहा था कि नए तरह की राजनीति करूंगा। बिजली के पोल पर चढ़ गए थे। लेकिन जब जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने मुसलमानों को दिलाई दिल्ली दंगों की याद, कहा- हिंसा हुई तो केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के पटपड़गंज सीट पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगो से लेकर शीशमहल तक अरविंद केजरीवाल पर ताबड़तोड़ हमला बोला। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों को दिल्ली दंगों की याद दिलाई और कहा कि जब दिल्ली में हिंसा हुई तो अरविंद केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए।

राहुल गांधी ने कहा, केजरीवाल जी छोटी सी गाड़ी में आए थे। केजरीवाल जी ने कहा था कि नए तरह की राजनीति करूंगा। बिजली के पोल पर चढ़ गए थे। लेकिन जब जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे।

बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा के नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद 24 फरवरी, 2020 को पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए और लगभग 700 घायल हुए थे।

कांग्रेस की मुस्लिमों को साधने की कोशिश

दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली दंगों का जिक्र कर राहुल गांधी ने मुस्लिमों को साधने की कोशिश की है। दरअसल इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरा फोकस उस मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर वापस खींचने का है जो पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट हो गया था।

दिल्ली में मुस्लिम वोक बैंक कांग्रेस के पक्ष में ही रहा है। लेकिन साल 2013 से यह बिखरना शुरू हो गया और 2015 और 2020 में पूरी तरह कांग्रेस के हाथ से फिसल कर आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट हो गया। अब एंटी इंकम्बेंसी का सामना कर रही आम आदमी पार्टी से अपने वोट बैंक को खींचने का कांग्रेस ये सबसे अच्छा मौका मान रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें