Hindi Newsएनसीआर न्यूज़puneet khurana suicide delhi fighting with wife on phone

रात 3 बजे पत्नी संग फोन पर झगड़ा, 59 मिनट का वीडियो और फिर फांसी; दिल्ली के पुनीत खुराना की पूरी कहानी

दिल्ली में 40 साल के एक कैफे संचालक पुनीत खुराना ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। पुनीत का अपनी पत्नी और बिजनेस पार्टनर मनिका जगदीश पाहवा से तलाक का केस चल रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में 40 साल के एक कैफे संचालक पुनीत खुराना ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। पुनीत का अपनी पत्नी और बिजनेस पार्टनर मनिका जगदीश पाहवा से तलाक का केस चल रहा है। दोनों साथ में कैफे भी चलाते थे। दोनों तलाक की प्रक्रिया में थे। घटना से पहले पुनीत का पत्नी संग फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट का एक ऑडियो सामने आया है। इसके बाद 59 मिनट का वीडियो बनाकर पुनीत ने फांसी लगा लगी। घटना की तुलना हाल ही में बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष से हो रही है, जिन्होंने पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर लंबा वीडियो बनाते हुए जान दे दी थी।

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम करीब 4.18 पर मॉडल टाउन के कल्याण विहार से उन्हें खुदकुशी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पुनीत खुराना बिस्तर पर लेटे थे और गर्दन पर निशान था। बताया गया कि उन्होंने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुनीत को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार के हवाले किया जाएगा।

पुनीत खुराना और मनिका जगदीश की शादी 2016 में हुई थी। पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों ने पुनीत की पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुनीत की मां ने कहा कि एक साल तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन उसके बाद झगड़ा होने लगा। उसे पत्नी ने बहुत तंग किया, इस वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया। कल दोपहर तीन बजे तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो हमने दरवाजा तोड़ा। वह अंदर फांसी पर लटका हुआ था।

पुनीत के परिजनों के मुताबिक, खुराना अपनी पत्नी संग मिलकर बेकरी का कारोबार चलाते थे। उन्होंने For God's Cake और Woodbox Cafe नाम से कैफे चलाते थे। परिवार के लोगों का कहना है कि तलाक के अलावा कारोबार को लेकर भी दोनों में विवाद था।

फोन पर 16 मिनट का झगड़ा
बताया जा रहा है कि पुनीत और उनकी पत्नी के बीच सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच बहस को सुना जा सकता है। खुराना की पत्नी को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारा तलाक हो रहा है, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं... तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा।' वह कहती है, ‘भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप के लायक नहीं। तेरी शक्ल नहीं देखना चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मारूंगी।’ पुनीत खुराना के फोन और अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने पुनीत की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़ें:पुनीत को मां-बहन की भद्दी गालियां देती रही अलग हो चुकी पत्नी, चाटे मारने की धमकी

मरने से पहले 59 मिनट का वीडियो

पुनीत की बहन का कहना है कि मरने से पहले उनका भाई 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके गया, जिसमें उसने बताया कि किस तरह उसे प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा, 'उसे मरने के लिए उकसाया गया। पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा। पुनीत का वीडियो उसके फोन में है। 59 मिनट के वीडियो को पुलिस को दिखा दी गई है। हमने वीडियो को देखा है। इसमें उसने कहा है कि कैसे उसकी पत्नी और उसके परिवारवालों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़िता किया। उसे धमकी दी गई, गालियां दी गईं। तलाक केस के दौरान कोर्ट ने दोनों को एक एक कैफे का हक दिया था। उसने ईमेल आईडी मांगकर इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली थी। इसकी वजह से मेरे भाई को उसे रात 3 बजे फोन करना पड़ा था।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें