Hindi Newsएनसीआर न्यूज़puneet khurana suicide 16 minute call recording with wife

मां-बहन की गंदी गालियां देती रही पत्नी; पुनीत खुराना की खुदकुशी से पहले का वह फोन कॉल

अतुल सुभाष की तरह पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने वाले दिल्ली के कैफे कारोबारी पुनीत खुराना की कहानी ने सबको सन्न कर दिया है। खुदकुशी से पहले पुनीत का अलग हो चुकी पत्नी मनिका जगदीश के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on

अतुल सुभाष की तरह पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने वाले दिल्ली के कैफे कारोबारी पुनीत खुराना की कहानी ने सबको सन्न कर दिया है। खुदकुशी से पहले पुनीत का अलग हो चुकी पत्नी मनिका जगदीश के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था। सोमवार रात करीब 3 बजे दोनों के बीच बातचीत हुई थी। 16 मिनट का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। दोनों के बीच कड़वाहट भरी बातचीत से पता चलता है कि दोनों का रिश्ता कितना खराब हो चुका था।

2016 में शादी करने वाले पुनीत और पत्नी मनिका के बीच कारोबारी रिश्ता भी था। दोनों मिलकर दो कैफे चलाते थे। शादी के करीब एक साल बाद ही दोनों के बीच रिश्ता खराब होने लगा था और बात अब तलाक तक पहुंच चुकी थी। दोनों कानूनी प्रक्रिया में थे। इस बीच मंगलवार को पुनीत ने अपनी जान दे दी। पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मनिका ने पुनीत की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली थी, इसी वजह से उसे रात तीन बजे फोन करना पड़ा था। इस झगड़े के बाद पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें:रात 3 बजे पत्नी संग फोन पर झगड़ा, 59 मिनट का वीडियो और फिर फांसी; पुनीत की कहानी

बताया जा रहा है कि 16 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मनिका ने ही पुनीत के रिश्तेदारों को भेजा। 'लाइव हिन्दुस्तान' के पास यह रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसको सुनने से पता चलता है कि दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर झगड़ा हो रहा था। दोनों कई बार पासवर्ड को लेकर बात करते हैं। लेकिन इस दौरान तू-तू-मैं-मैं होने लगती है। बात गाली-गलौच तक पहुंच जाती है। मनिका बार-बार पुनीत को मां-बहन की गालियां देती है। दोनों एक दूसरे के परिवारवालों के लिए भी भला-बुरा कहते हैं।

ऑडियो में मनिका पुनीत से यह भी कहती है कि वह आत्महत्या की धमकी दे रहा है। कुछ देर आप-आप करने वाली मनिका बाद में पुनीत को तू कहने लगती है। वह उसे बार-बार गालियां देती है और यह भी कहती है कि जब वह सामने आएगा तो जोरदार चाटा मारेगी। मनिका कहती है कि तलाक हो रहा है, लेकिन वह अब भी बिजनेस पार्टनर है और बकाया चुकाना ही होगा।


सुनिए दोनों में क्या बातचीत हुई

अगला लेखऐप पर पढ़ें