Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Preparation to build 5 KM long elevated road from Noida Sector-3 to Sector 57 project draft has been officially approved

नोएडा सेक्टर-3 से 57 तक 5 KM लंबा एलिवेटेड रोड बनाने पर विचार, सपा सरकार में हुआ था शिलान्यास

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-3 रजनीगंधा से सेक्टर-57 चौराहे तक 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने के लिए एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2015-16 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था, लेकिन उसके बाद से इसकी फाइल दब गई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा सेक्टर-3 से 57 तक 5 KM लंबा एलिवेटेड रोड बनाने पर विचार, सपा सरकार में हुआ था शिलान्यास

नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान-1 मार्ग पर सेक्टर-3 रजनीगंधा से सेक्टर-57 चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2015-16 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था, लेकिन उसके बाद से इसकी फाइल दब गई थी।

यह रास्ता करीब 5 किलोमीटर लंबा है। परियोजना के प्रारूप को प्राधिकरण में आधिकारिक स्तर पर मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद इसे परीक्षण के लिए आईआईटी रुड़की भेज दिया गया है। अब आईआईटी इसकी उपयोगिता, संभावनाओं और डिजाइन को लेकर रिपोर्ट देगी। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी और इस पर आने वाली लागत का पता चल सकेगा। अनुमान के तौर पर इस परियोजना पर 600-700 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।

ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेसवे-KGP को जोड़ने को इंटरचेंज का डिजाइन तैयार, 20 KM बचेगा रास्ता

रजनीगंधा से सेक्टर-12-22-56 तिराहे तक अभी सुबह और शाम व्यस्त समय में वाहनों का दबाव रहता है। शाम के वक्त तो वाहन रेंगते नजर आते हैं। आने वाले समय में वाहनों का यह दबाव और भी बढ़ेगा। इस सड़क से शहर के औद्योगिक सेक्टर के साथ कई आवासीय सेक्टर के लोग आते-जाते हैं। वहीं गाजियाबाद खासकर खोड़ा और इंदिरापुरम, दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक भी होता है। इस लिहाज से आवागमन के लिए यह सड़क अहम है।

गौरतलब है कि इस समय डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम तीन से चार महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

सपा शासनकाल में शिलान्यास हो चुका

खास बात यह है कि एलिवेटेड रोड बनाने के लिए पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने कदम आगे नहीं बढ़ाए। सपा शासनकाल में इस परियोजना का शिलान्यास तक हो चुका है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एमपी-1 मार्ग पर सेक्टर-10 से सेक्टर-12-22 तिराहे तक एलिवेटेड रोड की परियोजना का शिलान्यास किया था। इसके बाद वर्ष 2017 में भाजपा के सत्ता में आने पर फिर से इसकी प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कुछ समय बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें