Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pregnant seema haider beaten by sachin then romance viral video

प्रेग्नेंट सीमा हैदर को क्यों मारने लगा सचिन, फिर दिखा दोनों में रोमांस; VIDEO

  • सीमा हैदर ने अपने नए वीडियो को शेयर किया है, जिसमें सचिन सीमा को मार रहा है। कुछ ही सेकंड बाद दोनों रोमांस भी कर रहे हैं। देखें नया वीडियो

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on

नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सोशल मीडिया पर अपने तरह-तरह के वीडियो से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सीमा हैदर ने अपने नए वीडियो को शेयर किया है, जिसमें सचिन सीमा को मार रहा है। कुछ ही सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों छत पर रोमांस कर रहे हैं और अचानक सचिन सीमा पर हाथ उठा देता है। वीडियो के कैप्शन में इस कपल ने लिखा है- क्यों मार रहे हो... दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के ज़रिए पाकिस्तान की सीमा हैदर की ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से दोस्ती कुछ ही महीनों में प्यार में बदल गई थी। सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत पहुंची और सचिन से शादी रचा ली। दोनों अब अपने चार बच्चों के साथ नोएडा में रह रहे हैं। बीते दिसंबर में सीमा हैदर ने खुलासा किया था कि वो मां बनने वाली हैं और सचिन और सीमा की जिंदगी में पांचवां बच्चा आने वाला है। सीमा ने तब खुलासा किया था कि सचिन के साथ पहला बच्चा।

सीमा हैदर ने सचिन से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया था और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह किया था। सीमा और सचिन अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। कपल के इंस्टाग्राम पर 567K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोनों ने अभी तक seemasachin10_ इंस्टा अकाउंट पर 450 से अधिक वीडियो और पोस्ट शेयर किए हैं।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

सचिन और सीमा हैदर के इस लेटेस्ट वीडियो पर सैकड़ों लाइक और कमेंट आ चुके हैं। कई लोग दोनों के रोमांस को इंजॉय कर रहे हैं तो कई लोग इसे फेक लड़ाई बता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि व्यूज कमाने के लिए दोनों लड़ रहे हैं और अजीबो-गरीब हरकतों से बाज नहीं आते।

ये भी पढ़ें:सीमा हैदर और सचिन का बच्चा 'हिन्दुस्तानी' होगा या नहीं, क्या कहता है कानून?

बच्चों के नाम भी बदले

सचिन से शादी के बाद सीमा हैदर अब खुद को पूरी तरह से हिंदू होने का दावा करती हैं। उन्होंने अपने पहले पति गुलाम हैदर से जन्में चारों बच्चों के नाम भी हिंदू कर लिए हैं। आठ वर्षीय बेटे फरहान अली का नया नाम राज है, जबकि बेटियों फरवा (6), फरिहा बतूल (4) और फरहा का नाम बदलकर प्रियंका, मुन्नी और परी रख लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें