Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pollution increases again in Delhi Grap 3 restrictions imposed

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

  • जानकारी के मुताबिक प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियां लगा दी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या एक बारि फिर बढ़ने लगी है। दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसके बाद ग्रैप तीन की पाबंदियां एक बार फिर लागू कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियां लगा दी है। इससे पहले दिसंबर में वायु गुणवत्ता में सुधार आने के बाद पहले ग्रैप 4 और फिर ग्रैप तीन की पाबंदिया हटा दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर इसे लागू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और एक्यूआई शाम 4 बजे तक 371 दर्द किया गया जो बहुत खराब श्रैणी के तहत आता हैय़। वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम से जुड़ी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हवा का स्तर और भी खराब हो सकता है। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए ग्रैप 3 के तहत प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है।

पिछले शुक्रवार को ही दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 की पाबंदिया हटाई गई थी। इसके फिर से लागू होने के बाद गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। इसके अलावा कक्षा 5वीं के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे।

ग्रैप 3 के तहत, दिल्ली एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। हालांकि विकलांग व्यक्तियों को छूट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें