नाबालिग का शोषण करके भागा 50 साल का बुजुर्ग, दो राज्यों में दिल्ली पुलिस ने की तलाश; ऐसे पकड़ा गया आरोपी
दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक 50 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक 50 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी और लड़की की मां एक ही फैक्ट्री में काम करते थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे।
पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ' आरोपी लड़की को फैक्ट्री के पास एक सुनसान इलाके में ले जाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करता था, जब उसकी मां काम में बिजी होती थी। आखिरी बार उसने 11 अक्टूबर को उसका शोषण किया थी।' पुलिस ने बताया कि आखिरकार डर के मारे लड़की ने अपनी मां को सारी बात बता दी।
इंडियन एक्सप्रेस को सूत्र ने बताया, 'अपनी बच्ची की आपबीती सुनने के बाद मां ने लोगों का एक समूह इकट्ठा किया और आरोपी की पिटाई कर दी। वह तब से फरार था, क्योंकि उसे डर था कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।' पुलिस के पास शुरुआत में आरोपी के खिलाफ बहुत कम जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि मां को केवल उसका नाम पता था, लेकिन उसके बैकग्राउंड या परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'यह केस इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि मां ने कथित घटना के 14 दिन बाद हमारे पास मामला दर्ज कराया था, जिससे आरोपी को छिपने के लिए अच्छा खासा समय मिल गया। उसके पास फोन भी नहीं था, जिससे उसे ट्रैक करना हमारे लिए और भी मुश्किल हो गया।' हालांकि, पुलिस उस दर्जी तक पहुंचने में कामयाब रही जिसने आरोपी को फैक्ट्री में नौकरी दिलाई थी और उसकी बहन झांसी में रहती थी।
अधिकारी ने कहा, 'हम छतरपुर (मध्य प्रदेश) में दर्जी के घर गए, जबकि दूसरी टीम झांसी में उसकी बहन के घर गई। पूछताछ के बाद दर्जी ने खुलासा किया कि आरोपी कानपुर में नौकरी करता था और उसका एक भाई महोबा (यूपी) में रहता था।' हालांकि, इन जगहों पर बाद में की गई छापेमारी से कोई नतीजा नहीं निकला। अधिकारी ने कहा, 'आखिर में, दर्जी ने हमें हमीरपुर की तरफ जाने का इशारा किया, जहां आरोपी को नौकरी मिल गई थी और वह अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था।'