मुफ्त बिजली के साथ कमाई भी; पीएम मोदी ने दिल्ली में किस स्कीम को बढ़ाने का किया वादा
- पीएम मोदी ने योजना के बारे में बताते हुए कहा, केंद्र की भाजपा सरकार, बिजली का बिल जीरो कर रही है। इतना ही नहीं बिजली से कमाई के अवसर भी दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आम आदमी पार्टी को आप-दा और अरविंद केजरीवाल को कट्टर बेईमान कहा। इसी के साथ उन्होंने विधानसभा में बीजेपी की सरकार आने पर लोगों को घरों के लिए लोन में छूट से लेकर आयुष्मान योजना लागू करने तक कई वादे किए। इसी तरह उन्होंने एक स्कीम आगे बढ़ाने का वादा किया है। उनका दावा है कि इस स्कीम से मुफ्त बिजली के साथ-साथ कमाई भी हो सकती है।
पीएम मोदी ने योजना के बारे में बताते हुए कहा, केंद्र की भाजपा सरकार, बिजली का बिल जीरो कर रही है। इतना ही नहीं बिजली से कमाई के अवसर भी दे रही है। उन्होंने कहा, आज कई बिजली उत्पादक बन रहे हैं, केंद्र सरकार की सौर ऊर्जा योजना से जुड़कर हर इच्छुक परिवार को 78 से 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। ।
उन्होंने कहा, अभी तक देश भर में कई सौर ऊर्जा पैनल लग चुके हैं। इससे बिजली उत्पाद करके लोगों को बिजली प्रदान करेंगे। दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनते हैं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और तेजी से लागू की जाएगी।
पीएम मदी ने आगे कहा कि दिल्ली के करीब 75 लाख जरूरतमंदों को भारत सरकार मुफ्त राशन दे रही है। इसने दिल्ली के लोगों की बड़ी मदद की है। वरना कुछ साल पहले तक तो दिल्ली में राशन कार्ड तक बनाना मुश्किल था। आप-दा वाले तो राशन कार्ड बनाने में भी घूस लेते थे। आज घूसखोरी का रास्ता ही बंद हो चुका है। इसलिए यहां पर दिल्ली में अब बचत हो रही है। मध्यम वर्ग और गरीब के परिवार को सस्ती दवाई मिले सके। इसके लिए दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर दिल्ली में इन केंद्रों पर 80 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध हैं। 100 रूपये की दवाई 15 से 20 रुपए में मिलती है। इन सस्ती दावों से दिल्ली के लोगों को हर महीने हजारों रुपए की बचत हो रही है।