'पीएम किसान' वाला मैसेज और खाते से निकले 2 लाख; ठगी का क्या तरीका
साइबर ठग जालसाजी के तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं। फरीदाबाद में ठगों ने पीएम किसान योजना का एक फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए।
साइबर ठग जालसाजी के तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं। फरीदाबाद में ठगों ने पीएम किसान योजना का एक फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने लिंक में कुछ जानकारी भी नहीं भरी थी। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उधर हैदराबाद में भी एक शख्स के खाते से पीएम किसान का फर्जी लिंक भेजकर 1.9 लाख रुपए निकाल लिए गए।
पुलिस के अनुसार पीड़ित पीड़ित सेहतपुर स्थित श्याम कॉलोनी पार्ट दो में परिवार के साथ रहते हैं। वह खेतीबारी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से संदेश प्राप्त हुआ। संदेश में पीएम किसान लिखा था और उमसें एक लिंक अंकित था। जिज्ञासावश उन्होंने लिंक वाले संदेश को खोला।
मैसेज खोलते ही उनके मोबाइल फोन में पीएम किसान योजना संबंधित एक फर्जी ऐप डाउनलोड हो गया और जबतक वह कुछ समझते उनके बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये की निकासी हो गई। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दी। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह से करें बचाव
● किसी ऑफर और किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल पर ध्यान न दें।
● बैंक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार, पैन कार्ड आदि की गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा न करें।
● यदि कोई व्यक्ति फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझें वह साइबर ठग है।
● लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें
● जो ऐप्स प्रीपेमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस या प्री क्लोजर फीस ज्यादा मांगे उनके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
● पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें, केवल ऑथराइज्ड, सेफ वेबसाइट को ही खोलें।
● लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से परहेज करें।
● फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें।