Hindi Newsएनसीआर न्यूज़performence of bjp in muslim dominating seats in delhi assembly election

मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP का क्या हाल- मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, ओखला में कैसा प्रदर्शन

दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी का मिलाजुला प्रदर्शन रहा। इनमें से एक मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने आप के अदील अहमद खान को पटखनी दी। इसके अलावा तीन सीटों पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP का क्या हाल- मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, ओखला में कैसा प्रदर्शन

दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी का मिलाजुला प्रदर्शन रहा। इनमें से एक मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने आप के अदील अहमद खान को पटखनी दी। इसके अलावा तीन सीटों पर बीजेपी दूसरे नंबर पर तो एक सीट पर तीसरे नंबर पर रही।

दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल सीटों में से एक मुस्तफाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने 85215 वोट लेकर आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 17578 वोटों से हराया। अदील को 66637 वोट मिले। वहीं दिल्ली दंगे के आरोपी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले। मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर से 5 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार इस सीट से कटने से वह काफी नाराज दिखे। हालांकि पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया। इस सीट पर भाजपा की यह पहली जीत है।

सीलमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। यहां से आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबेर अहमद विजयी रहे। उन्हें 79009 वोट मिले। बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 36532 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले।

बल्लीमरान सीट पर भी बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। यहां से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन विजयी रहे। हुसैन को 57004 वोट मिले जबकि बीजेपी के कमल बागरी को 27181 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के हारुन युसुफ को 13059 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।

चांदनी चौक सीट की बात करें तो यहां भी बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे। यहां से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह विजयी रहे। उन्हें 38993 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के सतीश जैन के खाते में 22421 वोट गए। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के मुदित अग्रवाल रहे। अग्रवाल को 9065 वोट मिले।

ओखला सीट से ‘आप’ के मुस्लिम चेहरे अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अमानतुल्लाह खान भले ही जीत गए हों, लेकिन उनकी जीत का अंतर पिछली बार की तुलना में खासा कम हुआ है। इन चुनावों में अमानतुल्लाह खान ने 88,943 वोट हासिल किए। उन्होंने भाजपा के मनीष चौधरी को 23,639 मतों से करारी शिकस्त दी। इस सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी शिफा-उर-रहमान 39,558 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें