Hindi Newsएनसीआर न्यूज़people wake with thick fog severe aqi in many places grap stage 3 restrictions in ncr soon

घने कोहरे से सुबह की शुरुआत, दिल्ली के इन इलाकों में AQI 400 पार; NCR में जल्द लागू होगा ग्रैप-3?

Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इस दौरान विजिबिलिटी भी काफी कम रही।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 14 Nov 2024 07:42 AM
share Share

दिल्ली की जहरीली हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इस दौरान विजिबिलिटी भी काफी कम रही। बुधवार को, एक्यूआई इस सीजन में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया, जबकि केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था ने इस गिरावट के लिए 'घने घने' कोहरे को जिम्मेदार ठहराया और इसे 'एपिसोडिक इवेंट' बताया है।

इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 473 ('गंभीर प्लस') दर्ज किया गया। वहीं आया नगर, अशोक विहार और वजीरपुर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता रिकॉर्ड की गई, जहां वायु गुणवत्ता 400 से अधिक हो गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है।

दिल्ली में लागू होगा ग्रैप-3

हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू नहीं करने का विकल्प चुना है। ग्रैप-3 में प्राइमरी स्कूलों के लिए फिजिकल कक्षाओं पर रोक और निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जैसे उपाय शामिल हैं। सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चला कि एक्यूआई, जो शाम 4 बजे औसतन 418 था, शाम 6 बजे तक बिगड़कर 436 (गंभीर श्रेणी में) हो गया और बुधवार रात 9 बजे तक बढ़कर 454 (गंभीर से अधिक) हो गया।

ग्रैप के तीसरे चरण जिसे आमतौर पर वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में पहु्ंचने पर लागू किया जाता है। इसमें निर्माण और विध्वंस पर प्रतिबंध, राज्यों को पांचवीं तक के छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं निलंबित करने और बेहतर सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता पर बल दिया जाता है। वहीं ग्रैप का चौथा चरण तब शुरू होता है जब 24 घंटे का औसत एक्यूआई सीपीसीबी के शाम 4 बजे के डेली बुलेटिन के आधार पर 'गंभीर प्लस' श्रेणी को पार कर देता है। वर्तमान में, ग्रैप के दूसरा चरण को 22 अक्टूबर को लागू किया गया था, जो अबतक प्रभावी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें