Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pension for more 80 thousand senior citizens in delhi says arvind kejriwal

दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल ने बुजुर्गों को दी गुडन्यूज, 80 हजार को फायदा

दिल्ली में अब 80 हजार और बुजुर्गों को प्रतिमाह 2000 रुपए की पेंशन मिलेगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में अब 80 हजार और बुजुर्गों को प्रतिमाह 2000 रुपए की पेंशन मिलेगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में ही इसके लिए 10 हजार आवेदन भी आ चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह जहां भी जाते थे बुजुर्ग उनसे पेंशन शुरू करवाने की मांग करते थे।

अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है। जब 2015 में हमारी सरकार बनी थी तब 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। इसे बढ़ाकर हमने करीब 4.50 लाख कर दिया था। अब 80 हजार की और वृद्धि हो रही है। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद थी। मैं जहां भी जा रहा था बुजुर्ग पेंशन शुरू कराने की मांग कर रहे थे।'

उन्होंने कहा कि ना सिर्फ कैबिनेट ने पास कर दिया, बल्कि दिल्ली सरकार ने लागू भी कर दिया है। कल से पोर्टल चालू हो गया है। 24 घंटे में 10 हजार आवेदन आ चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपए महीने पेंशन मिलती है। 70 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन मिलती है। उन्होंने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के साथ तुलना करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन में 500-600 रुपए मिलते हैं, सिंगल इंजन में 2500 रुपए महीना। डबल इंजन की सरकार चुनने में नुकसान है, आम आदमी पार्टी के इंजन के साथ ही जारी रखिए, अच्छा चल रहा है सबकुछ।

केजरीवाल ने कहा कि जब वह जेल गए तो बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई। उन्होंने कहा कि बाहर आते ही उन्होंने इसे चालू कराया। आप प्रमुख ने कहा कि इन बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही वे बाहर निकले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों को देने से आशीर्वाद मिलता है और बरकत होती है। इससे रेवेन्यू बढ़ेगा, घटेगा नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें