Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pati ke sath karna mera antim sanskaar flight lieutenant suicide in agra indian army captain wife ends life in delhi

उनके साथ करना मेरा अंतिम संस्कार...फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने आगरा में किया सुसाइड; दिल्ली में कैप्टन पत्नी ने दी जान

दिल्ली कैंट इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा में सोमवार को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत ए.दीप की आत्महत्या की खबर सुनते ही उसने 250 किलोमीटर दूर पत्नी ने दिल्ली कैंट में सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2024 06:10 AM
share Share

दिल्ली कैंट इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा में सोमवार को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत ए.दीप की आत्महत्या की खबर सुनते ही उसने 250 किलोमीटर दूर पत्नी ने दिल्ली कैंट में सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी।

भारतीय सेना में कैप्टन रेनू तंवर ने सुसाइड नोट में पति के साथ ही अंतिम संस्कार करने की बात लिखी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैप्टन रेनू तंवर पति ए.दीप के साथ आगरा में रहती थी। ए.दीप मूल रूप से बिहार और रेनू तंवर राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं।

मां के उपचार के लिए दिल्ली आई थी रेनू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेनू की मां कौशल्या को ब्रेन ट्यूमर है। रेनू अपने भाई सुमित के साथ 14 अक्तूबर को मां को लेकर दिल्ली एम्स आ गई थी। रेनू के दिल्ली आते ही उसके पति ए.दीप ने आगरा में आत्महत्या कर ली। पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद रेनू ने पहले मां को एम्स में भर्ती करवाया और भाई को मां के पास छोड़ खुद गेस्ट हाउस आ गई। इसके बाद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पति का नाम हाथ पर लिखकर दी जान

रेनू ने आत्महत्या से पहले पति ए. दीप का नाम अपने हाथ पर लिखा। साथ ही सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए किसी को भी दोषी नहीं बताया। उधर, आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद रेनू का भाई सुमित और मां कौशल्या भी दिल्ली कैंट पहुंच गई। पुलिस ने रेनू के पिता गोवर्धन को भी मामले की सूचना दे दी।

पति के आत्महत्या मामले में जांच जारी

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रेनू के पति ने उसके आगरा से दिल्ली निकलने के बाद आत्महत्या की। इस मामले की जांच आगरा पुलिस कर रही है। दिल्ली पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें