हर विधानसभा में एक मशीन, CCTV से निगरानी; मानसून में जलभराव रोकने के लिए दिल्ली सरकार की क्या तैयारी
- प्रवेश वर्मा ने बताया कि ये मशीनें हर विधानसभा क्षेत्र में लगाई जाएंगी इसी के साथ उन्होंने काम की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी लगाए जाने की बात भी कही है। उन्ह

हर साल मानसून के समय दिल्ली का क्या हाल होता है, ये किसी से छिपा नहीं है। जगह-जगह जलभराव और इसके चलते होने वाले हादसों की खबर लगभग हर साल आती है। लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़ी योजना बनाई है। दिल्ली सरकार जलभराव को रोकने के लिए और सीवरों की सफाई के लिए बड़ी मशीनों का इस्तेमाल करने वाली है। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस बारे में बताते हुए कहा कि मानसून में जलभराव इसलिए होता है क्योंकि सीवरों से गाद नहीं निकाला गया। ऐसे में अब इसके लिए बड़ी मशीनें मंगवाई गई है। उन्होंने कहा है कि
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा हम दिल्ली के कई इलाकों में मानसून के मौसम में जलभराव देखते हैं, क्योंकि सीवरों से गाद निकालने का काम नहीं किया गया और ऐसा 10-20 सालों से नहीं हुआ है। ऐसे में जब भी बारिश होती थी तो सड़कें भर जाती थी और पानी लोगों के घरों में बैक फ्लो मारता था। इसलिए हमने ये बड़ी मशीनें मंगवाई हैं और हम हर विधानसभा क्षेत्र में एक मशीन लगाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सीवरों की उचित तरीके से सफाई हो सके।
उन्होंने आगे कहा, इसके बाद सारे सीवर में सीसीटीवी कैमरे से हम 100 परसेंट सफाई सुनिश्चित करेंगे। इसका उद्देश्य जलभराव की समस्या को खत्म करना है। हमारी कोशिश है कि किसी भी मजदूर को सीवर लाइन में ना उतारा जाए और इसके लिए हम कोई भी मशीन खरीदेंगे।
उन्होंने कहा, अब हमारी कोशिश हर विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराना है, ताकि पूरी तरह से सफाई सुनिश्चित की जा सके। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रीसाइकिलर मशीन के ट्रायल रन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा, यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।