दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, 1 की मौत, 3 घायल
गुरुग्राम में सोमवार सुबह इफ्को चौक के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ।
गुरुग्राम में सोमवार सुबह इफ्को चौक के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस को शक है कि तेज गति और लो विजिबिलिटी के कारण ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया होगा और डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास कोई अन्य क्षतिग्रस्त वाहन नहीं मिला, जिससे इस बात की संभावना कम ही है कि किसी अन्य वाहन ने उसे टक्कर मारी होगी।
पुलिस ने बताया कि मारुति ब्रेजा कार में सवार होकर चार लोग गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 5 से 5.15 बजे के बीच दिल्ली की ओर जाने वाले एलिवेटेड यू-टर्न ब्रिज के पास यह दुर्घटना हो गई।
पुलिस ने बताया कि कुछ यात्रियों ने दुर्घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक कार चालक और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि हमने क्षतिग्रस्त हुई कार से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और मृतक और घायलों के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद जब इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची तो कार चालक मृत पाया गया, जो क्षतिग्रस्त हुई ब्रेजा कार के अंदर फंसा हुआ था, जबकि कम से कम तीन अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे।
उन्होंने कहा, “कार उत्तर प्रदेश के बरेली के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड थी। इसके अंदर स्नैक्स और डिस्पोजेबल गिलास रखे हुए थे। ऐसा लगता है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो गया होगा या उसने नियंत्रण खो दिया होगा, जिसके बाद कार रास्ता भटक गई और दोनों कैरिजवे को अलग करने वाली ग्रीन बेल्ट की लोहे की बाड़ से टकरा गई और पलट गई। कार के शरीर पर लोहे की बाड़ का हरा रंग पाया गया।”
अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ड्राइवर को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका। उन्होंने कहा, “बाद में एक क्रेन मौके पर पहुंची और कार को उठाकर सड़क किनारे रख दिया, ताकि लेन साफ हो सके।”