ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की नई राह में 7 चौराहों पर बनेंगे अंडरपास और फ्लाईओवर, 27 स्टेशनों का होगा रूट
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रहे सात चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इन चौराहों पर 7500 से अधिक वाहन प्रति घंटे में निकलते हैं। भविष्य में इन चौराहों पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रहे सात चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इन चौराहों पर 7500 से अधिक वाहन प्रति घंटे में निकलते हैं। भविष्य में इन चौराहों पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। इनके ऊपर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की जरूरत है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इन चौराहों की मौजूदा स्थिति से गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को अवगत करवा दिया है। ऐसे में अब इन चौराहों पर फ्लाईओवर-अंडरपास और मेट्रो के पिलर का एक साथ डिजाइन तैयार किया जाएगा।
जीएमडीए ने बख्तावर चौक, उमंग भारद्वाज चौक, रेलवे रोड पर बाबा प्रकाशपुरी चौक (लेबर चौक), शीतला माता रोड पर भगत सिंह चौक, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक के अलावा उद्योग विहार के समीप पालम विहार रोड और ओल्ड दिल्ली रोड के जुड़ाव पर फ्लाईओवर या अंडरपास तैयार करने की जरूरत बताई है।
प्रस्तावित आरओबी की जानकारी मांगी : जीएमडीए ने बसई रोड पर बसई जल शोधन संयंत्र के समीप एक और रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की योजना बनाई है। अभी पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने इस रोड पर एक आरओबी बनाया हुआ है। ये आरओबी दो लेन का है। बसई रोड का द्वारका एक्सप्रेस वे जुड़ाव होने के कारण इस आरओबी पर यातायात अधिक हो गया है। सुबह और शाम के समय इस आरओबी पर यातायात जाम की समस्या है। जीएमआरएल ने जीएमडीए को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रस्तावित आरओबी के नक्शे सांझा किया जाए, जिसके मुताबिक गांव बसई से लेकर द्वारका एक्सप्रेस वे के सेक्टर-101 तक प्रस्तावित मेट्रो रूट का डिजाइन तैयार करवाया जाएगा। बसई से लेकर सेक्टर-101 तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेट्रो चलनी है।
यहां से गुजरेगी मेट्रो
मिलेनियम सिटी की 8 मुख्य सड़कों से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निकलेगी। इसमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजांगला रोड, ओल्ड रेलवे रोड, नेकी राम रोड, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड, नेताजी सुभाष मार्ग हैं। इन सड़कों पर बीच में से मेट्रो चलाने की योजना है। ऐसे में दोनों तरफ इन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। इससे काफी राहत मिलेगी।
5 इंटरचेंज स्टेशन का होगा निर्माण
इस मेट्रो रूट में पांच इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। सुभाष चौक के समीप भौंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक निर्मित मेट्रो रूट के तहत इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। हीरो होंडा चौक के समीप नमोभारत ट्रेन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। सेक्टर-पांच में इंटरचेज स्टेशन बनाया जाएगा। साइबर सिटी में नमोभारत ट्रेन का इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा।
27 स्टेशन के निर्माण पर 5452 करोड़ खर्च होंगे
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके निर्माण पर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस रूट की लंबाई 28.5 किलोमीटर है। इसके ऊपर मिलेनियम सिटी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेकटर-33, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, गांव बसई, सेक्टर-नौ आदि स्टेशन बनाए जाएंगे।
पर्यावरण मंत्री ने रूट की जानकारी ली
मंगलवार शाम को पर्यावरण मंत्री नरबीर सिंह ने चंडीगढ़ में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट की समीक्षा बैठक बुलाई थी। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक ने उन्हें मेट्रो रूट की जानकारी दी। मंत्री ने आदेश जारी किए कि मेट्रो निर्माण के दौरान शहरवासियों की सुविधा का ख्याल रखें।