Successful Conclusion of IMS Inter-Departmental Sports Competition in Noida अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का समापन, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSuccessful Conclusion of IMS Inter-Departmental Sports Competition in Noida

अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का समापन

नोएडा में आईएमएस में दो दिवसीय अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, कैरम और चेस में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 4 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का समापन

नोएडा। आईएमएस में आयोजित दो दिवसीय अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इसमें प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए फाइनल मुकाबला खेला गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 68 किलो वर्ग में प्रांजल यादव और 96 किलो वर्ग में प्रियांशु बिष्ट ने बाजी मारी। वहीं, महिला वर्ग में लक्ष्मी सिंह ने 56 एवं भूमि भारती ने 84 किलो वर्ग की विजयी रही। टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा के सिंगल कैटेगरी में शिवम कुमार एवं डबल्स में शिवम एवं सौरभ विजयी बने। कैरम प्रतिस्पर्धा के महिला एवं पुरुष कैटेगरी में रिया सिंह एवं शशांक यादव ने बाजी मारी। वहीं विजय हलधर एवं मानवी शर्मा ने चेस प्रतिस्पर्धा अपने नाम किया। इसके बाद समापन समारोह में विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान मैनेजमेंट, आईटी, लॉ एवं जनसंचार के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल भावना का परिचय दिया। इस मौके पर महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी विकसित करते हैं। इस मौके पर आईएमएस की स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रीना मैसी उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।