Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाPolice Deploys 600 Personnel for Afghanistan vs New Zealand Test Match Security in Greater Noida

जिले के 600 पुलिसकर्मी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 600 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के अनुसार, मैच नौ से 13 सितंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 29 Aug 2024 02:07 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड की टीम के टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा में टीम ठहरेगी। यहां से स्टेडियम तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में नौ से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान एवं न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के मध्य टेस्ट मैच प्रस्तावित है। अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को भारत पहुंच जाएगी। स्टेडियम में मैच से पहले दोनों टीमें छह से आठ सितंबर तक अभ्यास करेंगी। पुलिस द्वारा खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यातायात, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी भ्रमण, दर्शक दीर्घा पवेलियन तथा ग्राउंड एरिया आदि जोन में विभक्त करके पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दर्शक दीर्घा में सिटिंग जोन में वीआईपी, वीवीआईपी और छह सामान्य सेक्टर बनाए गए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा, प्रैक्टिस तथा मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा आवागमन को लेकर भी पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया गया है। यहां एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। लगभग 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। सभी को दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस किया गया है। इनके अलावा चार एसीपी, दो एडीसीपी और एक डीसीपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। स्टेडियम के पूरे एरिया को जोन व सेक्टरों में विभाजित कर एक सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मैच को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें